यूपी: जिला अस्पताल के फ्लोर पर दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टरों ने कहा- महिला को देर से लाए

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 8, 2019 02:59 PM2019-05-08T14:59:26+5:302019-05-08T14:59:26+5:30

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक महिला को जिला अस्पताल के फ्लोर पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। बच्चे को बचाया नहीं जा सका। परिजनों ने महिला को समय पर चिकित्सा नहीं मिलने का आरोप लगाया। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि महिला को देरी से अस्पताल लाया गया।

UP: Woman delivered baby on floor in Dist hospital in Bahraich | यूपी: जिला अस्पताल के फ्लोर पर दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टरों ने कहा- महिला को देर से लाए

बहराइच के जिला अस्पताल में एक महिला ने फ्लोर पर बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। (फोटो- एएनआई)

Highlightsउत्तर प्रदेश के बहराइच में महिला ने कथित तौर पर जिला अस्पताल के स्टाफ द्वारा मदद नहीं दिए जाने पर फ्लोर पर बच्चे को जन्म दिया।डॉक्टरों का कहना है कि महिला के परिवारवाले उसे देरी से अस्पताल लाए, जिसके कारण यह घटना हुई।

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक महिला को जिला अस्पताल के फ्लोर पर बच्चे को जन्म देना पड़ा। महिला के बच्चे को बचाया नहीं जा सका। महिला के परिवारवालों ने अस्पताल के स्टाफ पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है।

परिवारवालोंं का कहना है कि अस्पताल के स्टाफ ने समय पर महिला को चिकित्सा मुहैया नहीं कराई जिसके चलते उसे जमीन पर बच्चे को जन्म देना पड़ा। डॉक्टरों का कहना है कि महिला के परिवारवालों ने उसे अस्पताल लाने में देरी की और बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ। डॉक्टरों के मुताबिक, इससे पहले कि महिला को लेबर रूम में शिफ्ट किया जाता, बच्चा बाहर आ गया था। 


बता दें उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महिला सुरक्षा और महिलाओं को हर तरह की सुविधाएं दिए जाने को लेकर वर्तमान में चल रहे लोकसभा चुनाव में भी अपनी पीठ ठोंकने से पीछे नहीं रह रही है। ऐसे में बहराइच के जिला अस्पताल की यह घटना बताती है कि बुनियादी तौर पर व्यवस्था दुरुस्त किए जाने में अभी काफी काम बाकी है।

Web Title: UP: Woman delivered baby on floor in Dist hospital in Bahraich

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे