उत्तर प्रदेश : उन्नाव थाने के बाहर रातभर धरने पर बैठे BJP विधायक, पुलिस पर सपा को लेकर लगाया ये आरोप

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 30, 2020 10:38 IST2020-07-30T10:38:37+5:302020-07-30T10:38:37+5:30

उन्नाव (Unnao, Uttar Pradesh) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta MLA) का आरोप है कि स्थानीय पुलिस पूरी तरह समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की विचारधारा से प्रेरित है। वो लोग जातिवादी विचारधारा से बाहर निकल कर काम नहीं करना चाहते हैं।

UP Unnao BJP MLA Pankaj Gupta Holds Overnight Protest Outside Police Station blame cops | उत्तर प्रदेश : उन्नाव थाने के बाहर रातभर धरने पर बैठे BJP विधायक, पुलिस पर सपा को लेकर लगाया ये आरोप

उन्नाव BJP विधायक पंकज गुप्ता समर्थकों संग धरने पर बैठ हुए (तस्वीर ट्विटर)

Highlightsविधायक पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) ने साफ-साफ कहा है कि उनका ये विरोध यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नहीं हैं।उन्नाव के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार ने भरोसा दिलाया है कि विधायक पंकज गुप्ता ने जिस बात की शिकायत की है, उसपर कार्रवाई की जाएगी।

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव में बुधवार (29 जुलाई) की पूरा रात भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक पंकज गुप्ता पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठे रहें। विधायक पंकज गुप्ता अपने समर्थकों के साथ उन्नाव के सदर पुलिस स्टेशन के बाहर रातभर विरोध में बैठे रहे। आज गुरुवार (30 जुलाई) को जिला पुलिस के आला अधिकारियों को विधायक के धरने की बात पता चली। 

सूचना मिलते ही आला अधिकारी उन्नाव के सदर पुलिस स्टेशन पहुंचे और विधायक पंकज गुप्ता के विरोध प्रदर्शन को किसी तरह खत्म करवाया। हालांकि रातभर सदर पुलिस स्टेशन के सिपाहियों ने विधायक को समझाने की बहुत कोशिश की थी लेकिन उनका कहना था कि जब तक पुलिस के आला अधिकारी आकर उनसे नहीं मिलते वह धरने से नहीं उठेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन रातभर 5 से 6 घंटे विधायक अपने समर्थकों के साथ पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर थे। 

जानें क्या है उन्नाव विधायका का पुलिस पर आरोप

विधायक का आरोप है कि उन्नाव के सदर पुलिस स्टेशन के पुलिस वालों का रवैया पूरी तरह समाजवादी पार्टी (SP) की विचारधारा से प्रेरित है। वो लोग जातिवादी विचारधारा से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि इनके लिंक पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ भी हैं। योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने से पहले 2012 से 2017 के बीच अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने यूपी पर शासन किया था।

बुधवार आधी रात को अपने समर्थक विधायकों के साथ थाने में धरना देने पहुंचे पंकज गुप्ता ने कहा, ''आज सारी हदें पार कर दी गई हैं। एक बुजु्र्ग महिला के साथ मारपीट की गई, उनपर गोली चलाई गई। मैंने पुलिस को फोन किया तो वो कहते हैं कि उनके पास अभी वक्त नहीं है, हम बाद में गिरफ्तारी करेंगे। पार्टी के तौर पर हम पुलिस को कोरोना वॉरियर्स की तरह ट्रीट कर रहे हैं। मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) जी ने भी पुलिस को स्वतंत्र रूप से काम करने को कहा है लेकिन यहां के पुलिस वालों का रवैया पूरी तरह समाजवादी पार्टी की विचारधारा से प्रेरित है। वो लोग जातिवादी विचारधारा से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं।'

विधायक पंकज गुप्ता ने कहा- ये विरोध सीएम योगी के खिलाफ नहीं है

सामने आई तस्वीर में विधायक पंकज गुप्ता हरे रंग की टी-शर्ट में मास्क पहने हुए अपने समर्थकों के साथ बैठे हुए दिख रहे हैं।  रातोंरात विरोध के दौरान मीडिया से कई बार विधायक पंकज गुप्ता ने बात की। उन्होंने साफ-साफ कहा कि उनको ये विरोध प्रदर्शन सीएम योगी आदित्यनाथ या उनकी सरकार को टारगेट करने के लिए नहीं है ये धरना सिर्फ और सिर्फ स्थानीय पुलिस बल का लापरवाहीपूर्ण रवैये का नतीजा है। 

उन्नाव के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार ने आज (30 जुलाई) सुबह मीडिया से कहा, विधायक (पंकज गुप्ता) थाने आए थे। एक सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर मंदिर के निर्माण पर कुछ कार्रवाई की गई थी। उन्होंने कहा कि बेदखली के दौरान लोगों को पीटा गया। हम एक जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे।

Web Title: UP Unnao BJP MLA Pankaj Gupta Holds Overnight Protest Outside Police Station blame cops

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे