उप्र : ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या
By भाषा | Updated: November 23, 2021 10:26 IST2021-11-23T10:26:46+5:302021-11-23T10:26:46+5:30

उप्र : ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या
मऊ (उप्र) 23 नवम्बर मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोठा पावर हाउस के पास ट्रक की धुलाई करा रहे एक चालक की सोमवार की शाम गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर आसना का निवासी संजय यादव (26) ट्रक चलाता था। वह शाम को गोठा बाजार के पावर हाउस के पास ट्रक की धुलाई कराने गया था। करीब सात बजे चार पहिया वाहन से आए दो व्यक्तियों ने संजय को सीने में गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गये। घायल संजय को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पहुंचाया गया वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
थानाध्यक्ष सिंह ने बताया कि वारदात के बाद हमलावर दोहरीघाट की तरफ भाग गए। घटना की वजह का पता नहीं चल सका। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।