उप्र: ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 15, 2020 23:51 IST2020-12-15T23:51:51+5:302020-12-15T23:51:51+5:30

UP: truck collides with Bolero, two dead | उप्र: ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

उप्र: ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

सुल्तानपुर (उप्र), 15 दिसम्बर सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर के प्रधान डाकघर चौराहे पर मंगलवार सुबह ट्रक ने एक बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी और चार घायल हो गए।

घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस उपाधीक्षक सतीश चंद्र शुक्‍ल ने बताया कि इस मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह यह हादसा उस समय हुआ जब गन्दानाला रोड की ओर से एक बोलेरो गाड़ी डाकघर चौराहे की ओर आ रही थी और उसी समय बस स्टेशन की ओर से तेजी से एक ट्रक भी आ गया। बोलेरो जैसे ही चौराहे पर पहुंची, अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

जबरदस्त टक्कर से बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई जिनकी पहचान जाहरा देवी (45) और प्रतिमा पाल (40) के रुप में हुई है।

वहीं, गंभीर रूप से घायल रामविलास पाल (55) व शिवराम पाल (50) को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। सभी चांदा थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव के एक ही परिवार के हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: truck collides with Bolero, two dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे