काम की खबर: हवाई किरायों में लगभग 50% की छूट, अगस्त से अक्टूबर तक चलेगा ऑफर
By वैशाली कुमारी | Updated: June 28, 2021 10:17 IST2021-06-28T10:17:24+5:302021-06-28T10:17:24+5:30
कुछ एयरलाइन्स कंपनियों ने सेल के जरिए और कुछ कंपनियों ने बिना सेल के हवाई यात्रा के लिए अगस्त-अक्टूबर के दौरान किराया कम रखा है।

देश की कई सारी एयरलाइन कंपनियों ने अपने टिकट पर छूट की घोषणा की है
देश की कई सारी एयरलाइन कंपनियों ने अपने टिकट पर छूट की घोषणा की है। अगस्त महीने से लेकर अक्टूबर महीने तक हवाई किरायों मे छूट दी जा रही है। कुछ एयरलाइन्स कंपनियों ने सेल के जरिए और कुछ कंपनियों ने बिना सेल के हवाई यात्रा के लिए अगस्त-अक्टूबर के दौरान किराया कम रखा है। इसकी वज़ह से फॉरवर्ड बुकिंग रेवेन्यु हासिल किया जा सकता है और इसकी बेहद जरूरत है। पिछले हफ्ते अलायंस एयर, विस्तारा और स्पाइसजेट ने मानसून सेल स्कीम्स की घोषणा की है। हालांकि अगस्त-अक्टूबर में ज्यादातर एयरलाइंस कंपनियों ने किराया कम रखा है।
जून-जुलाई के मुकाबले अगस्त में मुंबई से कोलकाता, श्रीनगर, चेन्नई, कोच्चि, वाराणसी और लखनऊ हवाई मार्गों पर किराए में गिरावट आई हैं। जून-जुलाई महीने में मुंबई से श्रीनगर की रिटर्न टिकट पर सबसे सस्ता किराया 15000 रुपये से ज्यादा था जबकि अगस्त के लिए यह किराया 8300 रुपये से शुरू हो रहा है। कोविड के मामलों में गिरावट ने हवाई यात्रा की मांग में वृद्धि की और मुंबई-दिल्ली मार्ग पर 10000 रुपये सबसे सस्ता किराया दर्ज हुआ। यही हाल जुलाई महीने के अंत में यात्रा के लिए भी है। जबकि अगस्त के लिए मुंबई-दिल्ली फ्लाइट के रिटर्न टिकट का सबसे कम किराया 4600 रुपये है। हवाई किराए में इसी तरह की गिरावट ज्यादातर डॉमेस्टिक सेक्टर्स में देखी जा सकती है।
आपको बता दें कि आमतौर पर हवाई यात्रा के किराए में जून और जुलाई महीने में कमी रहती है लेकिन इस साल हवाई किराया की कीमत ज्यादा थी क्योंकि सरकार ने जून-जुलाई में हवाई यात्रा के लिए न्यूनतम किराया सीमा लगभग 15% बढ़ा दी थी।