उप्र: इलाज के दौरान तीन वर्षीय बच्‍ची की मौत, निजी अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: March 6, 2021 21:06 IST2021-03-06T21:06:26+5:302021-03-06T21:06:26+5:30

UP: Three-year-old child dies during treatment, case registered against doctor of private hospital | उप्र: इलाज के दौरान तीन वर्षीय बच्‍ची की मौत, निजी अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

उप्र: इलाज के दौरान तीन वर्षीय बच्‍ची की मौत, निजी अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

कौशांबी (उप्र) छह मार्च कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में तीन वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने एक डॉक्टर के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की।

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र के रावतपुर स्थित एक निजी अस्पताल में केरली, प्रयागराज निवासी मुकेश मिश्रा नाम के व्यक्ति की तीन वर्षीय बच्ची, खुशी का इलाज चल रहा था।

उन्होंने बताया कि मिश्रा का आरोप है कि शुक्रवार को उनकी बेटी के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने बिना टांका लगाए उसे इलाज के लिए कहीं और ले जाने की बात कही और बच्ची को अस्पताल से बाहर कर दिया।

सिंह ने बताया कि परिजन बच्ची को दूसरे अस्पतालों में ले गए, लेकिन कहीं भर्ती नहीं किये जाने के कारण उसे वापस उसी अस्पताल में ले आए, जहां उसे भर्ती करने से मना कर दिया गया और इस दौरान खुशी की मौत हो गई।

खुशी की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों तथा उनके साथ काफी संख्या में अन्य लोगों ने अस्पताल का घेराव किया।

सिंह ने बताया कि सूचना पाकर आसपास के कई थानों की पुलिस वहां पहुंची और भीड़ को समझा-बुझाकर मामला शांत किया।

उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर शनिवार को निजी अस्पताल के डॉक्टर अंकित गुप्ता के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Three-year-old child dies during treatment, case registered against doctor of private hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे