UP Taja Khabar: कानपुर में तीन मदरसे नए हॉटस्पॉट के रूप में उभरे, 53 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके सामने
By रामदीप मिश्रा | Published: April 27, 2020 08:12 AM2020-04-27T08:12:17+5:302020-04-27T08:12:17+5:30
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या रविवार को 1873 हो गई है। इनमें से 327 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि 30 लोगों की मौत हो गयी है।
लखनऊ: कोरोना वायरस का प्रकोप थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इस बीच कानपुर शहर कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है। यहां कुल 170 मामले हैं, जिनमें से करीब एक तिहाई मरीज तीन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे बताए जा रहे हैं। इनकी संख्या 53 है।
जिला स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, तब्लीगी जमात के सदस्यों से मदरसा के छात्रों संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है, जोकि मार्च में दिल्ली से मरकज में भाग लेने के बाद शहर लौटकर आए थे।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर सिटी जिला मजिस्ट्रेट ब्रह्म देव तिवारी का कहना है कि जिले में कई हॉटस्पॉट हैं, लेकिन पिछले 12 दिनों में तीन मदरसों से बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं। संक्रमित लोगों में बहुत छोटे बच्चे हैं जो इन मदरसों में पढ़ रहे हैं। अच्छी बात यह है कि अधिकांश ठीक हो रहे हैं।
डीएम ने कहा कि तीन मदरसों में से सबसे ज्यादा मामले कुली बाजार मदरसा में सामने आए हैं, यहां लगभग 38 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद एक मदरसा हाते वाली मस्जिद के पास है, जो तब्लीगी जमात वालों के कनेक्शन में रहने के कारण एक हॉटस्पॉट रूप में उभरा। राज्य निगरानी अधिकारी विकासेंदु अग्रवाल के अनुसार, कुली बाज़ार लखनऊ के सदर क्षेत्र के बाद राज्य का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन सकता है, जहां से 80 से अधिक सकारात्मक मामले सामने आए हैं।
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या रविवार को 1873 हो गई है। इनमें से 327 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि 30 लोगों की मौत हो गयी है। राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1516 है। कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 372 मामले आगरा से हैं। आगरा में 49 लोग पूर्णतया स्वस्थ हो चुके हैं जबकि दस लोगों की मौत हो गई है।
लखनऊ में कुल 194 मामले सामने आये हैं और 30 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। कानपुर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 170 मामले सामने आये हैं और सात लोग स्वस्थ हो चुके जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है। इसी तरह गौतम बुद्ध नगर में 117 मामले सामने आए हैं और 71 लोग ठीक हो चुके हैं। सहारनपुर में 181 मामले हैं और दस लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। मुरादाबाद में 101 मामले हैं और यहां एक व्यक्ति स्वस्थ हो चुका है जबकि छह लोगों की मौत हो गई है।
मेरठ में कोविड-19 संक्रमण के 89 मामले सामने आए हैं और 36 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि पांच लोगों की मौत हो गई है। वाराणसी में कोरोना संक्रमण के 37 मामले सामने आए हैं। शामली में कोरोना वायरस संक्रमण के 27, बागपत में 15, बुलंदशहर में 38, फिरोजाबाद में 83, रायबरेली में 43, अमरोहा और हापुड में 25-25, संत कबीरनगर में 21, बिजनौर में 29, सीतापुर और रामपुर में 20—20, बस्ती में 23 मामले सामने आये हैं।