उप्र: कब्रिस्तान में तीन कब्र खुदी मिलीं

By भाषा | Updated: February 4, 2021 21:16 IST2021-02-04T21:16:03+5:302021-02-04T21:16:03+5:30

UP: Three graves found in the cemetery | उप्र: कब्रिस्तान में तीन कब्र खुदी मिलीं

उप्र: कब्रिस्तान में तीन कब्र खुदी मिलीं

हापुड़, चार फरवरी उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक कब्रिस्तान में तीन कब्र खुदी पाए जाने का मामला सामने आया है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दो शवों के सिर गायब हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव डूहरी स्थित एक कब्रिस्तान में बृहस्पतिवार दोपहर एक युवक अपनी मां की कब्र पर गया था, जहां उसने तीन कब्रें खुदी देखीं और घटना की सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी।

घटना को लेकर ग्रामीणों ने दावा किया कि दो शवों के सिर गायब थे।

इस बीच, पुलिस ने मौके पर पहुंच कब्रें ठीक करवाईं। पुलिस ने तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने बताया कि कब्रिस्तान में तीन कब्रों को खोदने का प्रयास किया गया।

उन्होंने कहा कि सिर गायब होने के आरोपों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टयता मामला तंत्रक्रिया से जुड़ा लग रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Three graves found in the cemetery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे