उप्र: पूर्व मंत्री के खिलाफ तीसरी पत्नी ने दर्ज कराया तीन तलाक का मामला

By भाषा | Updated: August 1, 2021 20:20 IST2021-08-01T20:20:33+5:302021-08-01T20:20:33+5:30

UP: Third wife filed triple talaq case against former minister | उप्र: पूर्व मंत्री के खिलाफ तीसरी पत्नी ने दर्ज कराया तीन तलाक का मामला

उप्र: पूर्व मंत्री के खिलाफ तीसरी पत्नी ने दर्ज कराया तीन तलाक का मामला

आगरा, एक अगस्त उत्तर प्रदेश के आगरा में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर की तीसरी पत्नी नगमा ने रविवार को थाना मंटोला में उनके खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि बशीर ने नगमा को तलाक दिये बिना चौथा निकाह कर लिया है।

इस संबंध में थाना मंटोला के निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुस्लिम महिला संरक्षण अधिनियम की धारा 3/4 और आईपीसी की धारा 504 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

विदित हो कि पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने सबसे पहली शादी समाजवादी पार्टी की नेता गजाला से की थी। बशीर ने दूसरी शादी दिल्ली की रूबीना से जबकि तीसरी शादी मंटोला की नगमा से की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Third wife filed triple talaq case against former minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे