अयोध्या में आज से रामलीला, 14 भाषाओं में ऑनलाइन प्रसारण, मनोज तिवारी निभाएंगे अंगद की भूमिका तो रवि किशन बनेंगे भरत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 17, 2020 06:45 AM2020-10-17T06:45:40+5:302020-10-17T06:46:25+5:30

नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही आज से अयोध्या में रामलीला की भी शुरुआत हो रही है। इसमें बॉलीवुड के कई कलाकार हिस्सा लेंगे। यह रामलीला 25 अक्टूबर तक चलेगी।

UP Taja News bollywood stars in Ayodhya Ramlila which will broadcast in 14 languages | अयोध्या में आज से रामलीला, 14 भाषाओं में ऑनलाइन प्रसारण, मनोज तिवारी निभाएंगे अंगद की भूमिका तो रवि किशन बनेंगे भरत

अयोध्या में आज से रामलीला की शुरुआत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअयोध्या में आज से शुरू हो रही है रामलीला, 25 अक्तूबर तक चलेगी, ऑनलाइन प्रसारणसोशल मीडिया और यूट्यूब पर इसका प्रसारण होगा, हिंदी के अलावा मराठी, अंग्रेजी, भोजपुरी, तमिल समेत 14 भाषाओं में प्रसारण

त्रियुग नारायण त्रिपाठी

लखनऊ: भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या के लक्ष्मण किला में राजनीतिक और बॉलीवुड कलाकारों के अभिनय वाली रामलीला शनिवार से शुरू होगी. राज्य के संस्कृति और पर्यटन विभाग तथा अयोध्या शोध संस्थान के सहयोग से होने वाली यह रामलीला 25 अक्तूबर तक चलेगी. आयोजकों ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के चलते रामलीला के ऑनलाइन प्रसारण का ही फैसला किया गया है.

सोशल मीडिया और यूट्यूब पर इसका प्रसारण होगा. हिंदी के अलावा मराठी, अंग्रेजी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्­नड, पंजाबी, उर्दू, राजस्­थानी, हरियाणवी, बांग्­ला समेत कुल 14 भाषाओं में इसका प्रसारण किया जाएगा.

रामलीला में भरत की भूमिका निभाने वाले गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, ''अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है और इससे सुंदर क्या होगा कि प्रभु श्रीराम की भूमि पर होने वाली रामलीला में हम भूमिका निभाएंगे. हमें जीते-जी मोक्ष मिल जाएगा.''

उन्होंने बताया, ''बचपन में मैं अपने गांव में रामलीला में सीता और अंगद की भूमिका करता रहा हूं. यह मां भगवती की कृपा है, जो मुझे यह अवसर मिला है.'' रामलीला आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा हैं, जबकि रामलीला में दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रामलीला देखने जाएंगे.

जनकपुर धाम से आ रही भगवान राम की शाही पोशाक

रामलीला के लिए भगवान राम की शाही पोशाक उनकी ससुराल जनकपुर धाम (नेपाल) से बनकर आ रही है, जबकि उनका धनुष कुरुक्षेत्र में तैयार हुआ है. सीता मैया की सजावट के सभी सामान अयोध्या में ही तैयार किए जा रहे हैं. रावण के वस्त्र और आभूषण श्रीलंका से मंगाए गए हैं.

किस भूमिका में कौन

हापुड़ के सोनू डागर श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे. बागपत से दो बार लोकसभा प्रत्­याशी रहे भाजपा नेता मुखिया गुर्जर कुंभकर्ण की भूमिका निभाएंगे. मुखिया गुर्जर के पुत्र परिवंदर सिंह शत्रुघ्न का अभिनय करेंगे.

इसके अलावा बॉलीवुड से बिंदु दारा सिंह (हनुमान), असरानी (नारद मुनि), रजा मुराद (अहिरावण), शाहबाज खान (रावण), राकेश बेदी (विभीषण) रितु­ शिवपुरी (कैकेयी), राजेश पुरी और अवतार गिल भी रामलीला में अभिनय करेंगे.

Web Title: UP Taja News bollywood stars in Ayodhya Ramlila which will broadcast in 14 languages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे