योगी कैबिनेट में भी महामारी का असर, यूपी के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी कोरोना संक्रमित, परिवार की भी होगी जांच

By प्रिया कुमारी | Updated: July 12, 2020 14:52 IST2020-07-12T14:52:23+5:302020-07-12T14:52:23+5:30

यूपी के खेल मंत्री उपेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यूपी में कई मंत्रियों को कोरोना ने अपने चपेट में लिया है। उपेंद्रे यादव के पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिवार वालों की भी जांच कराई जाएगी।

UP sports minister Upendra Tiwari corona positive, family will also be tested | योगी कैबिनेट में भी महामारी का असर, यूपी के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी कोरोना संक्रमित, परिवार की भी होगी जांच

यूपी के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव (File photo)

Highlights यूपी सरकार के खेल मंत्री उपेंद्र तीवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।कोरोना के प्रभाव कम करने के लिए यूपी सरकार ने फिर लॉकडाउन करने का फैसला किया है।

यूपी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, के बाद यूपी सरकार के खेल मंत्री उपेंद्र तीवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक उपेंद्र तीवारी से परिवार के सैंपल लिया जाएगा। साथ ही उनसे मिल चुके लोगों को आइसोलेशन में रखने की तैयारी है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के पूर्व सासंद धर्मेंद्र यादव, विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी के बाद अब एमएलसी सुनिल सिंह साजन कोरोना संक्रमित है। 

कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, कई मंत्री से लेकर सेलेब तक को कोरोना ने अपने चपेट में ले लिया है। कोरोना के प्रकोप को काबू करने के लिए योगी सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन करने का फैसला किया है। योगी सरकार के फैसले के मुताबिक अब हर हफ्ते उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार सारे बाजार और ऑफिस बंद रहेंगे। यानी सोमवार से शुक्रवार हर हफ्ते सारे बाजार और दफ्तर खोलें जाएंगे लेकिन शनिवार और रविवार बंद रहेंगे। कोरोना संकट से निपटने के लिए यह नया प्लान लागू करने का फैसला ले लिया गया है। गृह एवं सूचना अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के मकसद से सप्ताहांत में लॉकडाउन लागू करेगी। सप्ताहांत के लॉकडाउन वाले दिनों में बाजार और कार्यालय रहेंगे बंद, लेकिन बैंक खुले रहेंगे।

बैंक और सरकारी दफ्तर शनिवार को भी खुले रहेंगे

जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार बंद रहे इन जगहों पर विशेष सफाई अभियान और सेनेटाइजेशन का काम किया जाएगा। इस दौरान इन दो दिनों में सभी बाजार और शॉपिंग मॉल्स, दफ्तर बंद रखे जाएंगे। हालांकि, राज्य के सभी सरकारी दफ्तर, बैंक पहले की ही तरह शनिवार को भी खुले रहेंगे। जरूरत के हिसाब से सरकारी दफ्तरों में रविवार की छुट्टी के दौरान विशेष सफाई अभियान और सेनेटाइजेशन का काम किया जाएगा।

योगी सरकार ने शुक्रवार (10 जुलाई) की रात 10 बजे से सोमवार (13 जुलाई) की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया था। इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने वाला यह प्लान आगे भी जारी रह सकता है। 

Web Title: UP sports minister Upendra Tiwari corona positive, family will also be tested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे