उप्र: प्रदूषण करने के चलते इस्पात कारखाने पर 65 लाख रुपये से अधिक के जुर्माने की सिफारिश
By भाषा | Updated: November 18, 2021 21:41 IST2021-11-18T21:41:31+5:302021-11-18T21:41:31+5:30

उप्र: प्रदूषण करने के चलते इस्पात कारखाने पर 65 लाख रुपये से अधिक के जुर्माने की सिफारिश
मुजफ्फरनगर, 18 नवंबर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक टीम ने प्रदूषण संबंधी नियमों के उल्लंघन के चलते तीन कंपनियों पर 66 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाए जाने की सिफारिश की है।
कई कारखानों की जांच के दौरान टीम ने पाया कि तिरुपति इंजीनियरिंग वर्क्स नाम की स्टील फैक्टरी के कारण प्रदूषण फैल रहा है, जिसके मद्देनजर बोर्ड को इस कारखाने पर 65,75,000 रुपये के जुर्माना की सिफारिश की।
बोर्ड के प्रांतीय निदेशक अंकित सिंह की अगुवाई वाली टीम ने वायु प्रदूषण नियमों के उल्लंघन के कारण भवन निर्माण सामग्री का कारोबार करने वाली दो कंपिनयों पर 50-50 हजार रुपये के जुर्माना की सिफारिश की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।