उप्र: जमानत पर रिहा बलात्कार का आरोपी दोबारा गिरफ्तार, पीड़िता को प्रताड़ित करने का आरोप

By भाषा | Updated: September 30, 2021 13:09 IST2021-09-30T13:09:05+5:302021-09-30T13:09:05+5:30

UP: Rape accused released on bail again arrested, accused of torturing the victim | उप्र: जमानत पर रिहा बलात्कार का आरोपी दोबारा गिरफ्तार, पीड़िता को प्रताड़ित करने का आरोप

उप्र: जमानत पर रिहा बलात्कार का आरोपी दोबारा गिरफ्तार, पीड़िता को प्रताड़ित करने का आरोप

मुजफ्फरनगर (उप्र), सितंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में जमानत पर रिहा बलात्कार के एक आरोपी को पीड़िता को प्रताड़ित करने की कोशिश करने के आरोप में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि हरपाल सिंह (50) एक किशोरी से बलात्कार के मामले में पिछले पांच साल से जेल में था। घटना के समय पीड़िता की उम्र 16 साल थी।

थाना प्रभारी राधे श्याम यादव ने बताया कि आरोपी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से रिहा हुआ था और वह तितावी थाना क्षेत्र स्थित पीड़िता के गांव गया तथा उसे प्रताड़ित करने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद उसे बुधवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Rape accused released on bail again arrested, accused of torturing the victim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे