पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए सुपर हरक्यूलिस विमान से पहुंचेंगे पीएम मोदी, एयर शो का लेंगे आनंद

By विशाल कुमार | Published: November 13, 2021 09:14 AM2021-11-13T09:14:14+5:302021-11-13T09:20:40+5:30

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर तक जाता है जिसकी दूरी करीब 340 किलोमीटर है. यह राज्य के लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले की सीमाओं से होकर गुजरेगा.

up purvanchal expressway narendra modi iaf super hercules air show | पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए सुपर हरक्यूलिस विमान से पहुंचेंगे पीएम मोदी, एयर शो का लेंगे आनंद

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे. (फोटो: ट्विटर/@upeidaofficial)

Highlightsपूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.लखनऊ से गाजीपुर की यात्रा का समय 6 घंटे से घटकर 3.5 घंटे हो जाएगा.16 नवंबर के कार्यक्रम के बाद पूरी भव्यता के साथ वायुसेना का एक एयर शो भी होगा.

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों से ठीक पहले 34 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे और इसके लिए वह सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से पहुंचेंगे.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की दृष्टि से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की बहुत बड़ी भूमिका होगी. जुलाई 2018 में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

लखनऊ से गाजीपुर की 6 घंटे की दूरी 3.5 घंटे में होगी पूरी

उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर तक जाता है जिसकी दूरी करीब 340 किलोमीटर है. यह राज्य के लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले की सीमाओं से होकर गुजरेगा.

छह लेन के इस एक्सप्रेसवे का विस्तान आठ लेन तक किया जा सकेगा. इससे लखनऊ से गाजीपुर की यात्रा का समय 6 घंटे से घटकर 3.5 घंटे हो जाएगा.

एक्सप्रेसवे में सात बड़े पुल, सात रेलवे ओवरब्रिज, 114 छोटे पुल और 271 अंडर पास होंगे. सुरक्षा व चिकित्सा के लिए पुलिस वाहन, मवेशी पकड़ने वाले वाहन व एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी.

एयर शो का होगा आयोजन, मिराज और सुखोई विमान की होगी आपात लैंडिंग

उन्होंने कहा कि सुलतानपुर के पास लगभग 3.2 किलोमीटर लंबी एक हवाई पट्टी भी है और 16 नवंबर के कार्यक्रम के बाद पूरी भव्यता के साथ वायुसेना का एक एयर शो भी यहां होगा. उन्होंने कहा कि इस पर विमानों की आपात लैंडिंग हो सकेगी.

एयर शो के दौरान मिराज 2000 और सुखोई-30एमकेआई विमान आपातकालीन हवाई पट्टी पर कई टेकऑफ और लैंडिंग करेंगे, जिसे पीएम मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्ति देखेंगे.

बता दें कि, यह एक्सप्रेसवे देश भर में लड़ाकू विमानों के लिए आपातकालीन लैंडिंग सुविधाएं विकसित करने की सरकार की योजना का हिस्सा है.

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास की दृष्टि से आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश उपेक्षित था, लेकिन अब यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास, रोजगार की ढेर सारी संभावनाओं की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे पर आठ जगह औद्योगिक गलियारे की स्थापना भी की जाएगी जिसकी अधिसूचना जारी हो गई है.

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे अगले महीने तैयार हो जाएगा और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. गंगा एक्सप्रेस-वे व बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे पर प्रक्रिया आगे बढ़ रही है.

Web Title: up purvanchal expressway narendra modi iaf super hercules air show

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे