Uttar Pradesh: एक्शन में योगी सरकार, महिला सुरक्षा के लिए 2 अप्रैल से फिर चलेगा एंटी रोमियो स्क्वायड

By रुस्तम राणा | Published: April 1, 2022 06:04 PM2022-04-01T18:04:44+5:302022-04-01T18:04:44+5:30

सरकार के सीनियर अधिकारी के अनुसार, सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को सभी स्कूल और कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय करने का आदेश दिया है।

UP Police to activate anti romeo from 2nd of April squad special campaign for women s safety | Uttar Pradesh: एक्शन में योगी सरकार, महिला सुरक्षा के लिए 2 अप्रैल से फिर चलेगा एंटी रोमियो स्क्वायड

Uttar Pradesh: एक्शन में योगी सरकार, महिला सुरक्षा के लिए 2 अप्रैल से फिर चलेगा एंटी रोमियो स्क्वायड

Highlightsसभी स्कूल और कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो स्क्वॉड को होगा सक्रियपुलिस की एक टीम बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में जाकर करेगी फुट पेट्रोलिंगकानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे हैं योगी की जीत के महत्वपूर्ण फैक्टर 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार एक्शन में दिखाई दे रही है। राज्य में 2 अप्रैल चैत्र नवरात्रि से महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड अभियान चलाया जाएगा।  सीएम योगी आदित्यानाथ ने इस बाबत यूपी पुलिस को निर्देश दिए हैं। लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद काबिज हुए योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक की है और इस बैठक में उन्होंने राज्य की पुलिस को यह आदेश दिया है।

सभी स्कूल और कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो स्क्वॉड को होगा सक्रिय

सीएम योगी ने उच्चाधिकारियों को नवरात्रों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। सरकार के सीनियर अधिकारी के अनुसार, सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को सभी स्कूल और कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय करने का आदेश दिया है।

पुलिस की एक टीम बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में जाकर करेगी फुट पेट्रोलिंग

आदेश के अनुसार, बेटियों की सुरक्षा को लेकर सभी स्कूल और कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय किया जाएगा। साथ ही शाम को पुलिस की एक टीम बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में जाकर फुट पेट्रोलिंग भी करेगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के पीछे योगी सरकार की दुरुस्त कानून व्यवस्था की महत्वपूर्ण भूमिका को बताया गया है। 

कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे हैं योगी की जीत के महत्वपूर्ण फैक्टर  

यूपी विधानसभा चुनाव में महिला सुरक्षा भी योगी की जीत का एक बड़ा फैक्टर माना गया है। इसलिए योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में इसे दुरूस्त बनाए रखना चाहेगी। यही कारण है कि नवरात्र के पहले दिन यूपी पुलिस को सीएम योगी ने एंटी रोमियो स्क्वायड को दोबारा सक्रिय करने के आदेश दिए हैं।

Web Title: UP Police to activate anti romeo from 2nd of April squad special campaign for women s safety

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे