AMU में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मामले में 21 गिरफ्तार, 56 नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: December 16, 2019 12:41 PM2019-12-16T12:41:07+5:302019-12-16T12:41:07+5:30

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सोमवार को सुबह स्थिति सामान्य रही । पुलिस ने 56 नामजद तथा कई अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में जारी प्रदर्शनों के बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में भी रविवार देर रात बड़ी संख्या में छात्र और पुलिसकर्मी आमने-सामने आ गए।

up police arrest 21 amu students and fir against 56 on caa bill protest | AMU में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मामले में 21 गिरफ्तार, 56 नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

AMU में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मामले में 21 गिरफ्तार, 56 नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

Highlightsपथराव और लाठीचार्ज में कम से कम 60 छात्र जख्मी हो गए।जिले में एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं सोमवार रात 12 बजे तक के लिए बंद कर दी गई हैं।

नागरिकता कानून के विरोध के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन के मामले में यूपी पुलिस ने  21 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने  56 लोगों को इस मामले में नामजद किया है। इसके अलावा  कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुल्हरी  ने दी है। 

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सोमवार को सुबह स्थिति सामान्य रही । पुलिस ने 56 नामजद तथा कई अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में जारी प्रदर्शनों के बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में भी रविवार देर रात बड़ी संख्या में छात्र और पुलिसकर्मी आमने-सामने आ गए।

इस दौरान हुए पथराव और लाठीचार्ज में कम से कम 60 छात्र जख्मी हो गए। जिले में एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं सोमवार रात 12 बजे तक के लिए बंद कर दी गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुल्हरी ने 'भाषा' को टेलीफोन पर बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सोमवार को सुबह से हालात सामान्य हैं ।

एएमयू परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है । संस्थान में पांच जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गयी है इसलिये छात्रों ने छात्रावास खाली करना शुरू कर दिया है। अभी तक 25 से 30 फीसदी छात्रों ने छात्रावास खाली कर दिये हैं ।'' उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि आज शाम तक सभी छात्रावास खाली हो जायेंगे । परिसर के बाहर और अंदर सन्नाटा पसरा हुआ है ।

Web Title: up police arrest 21 amu students and fir against 56 on caa bill protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे