उप्र : शादी समारोह के दौरान व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: December 8, 2020 22:06 IST2020-12-08T22:06:55+5:302020-12-08T22:06:55+5:30

उप्र : शादी समारोह के दौरान व्यक्ति की मौत
बुलंदशहर (उप्र), आठ दिसंबर बुलंदशहर जिले में आयोजित शादी समारोह में दो पक्षों में हुई बहस को शांत कराने का प्रयास करने के दौरान एक व्यक्ति की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस थानांतर्गत एक शादी हॉल में सोमवार रात को एक व्यक्ति की मौत हुई।
उन्होंने कहा कि संस्कार शादी हॉल में गजरौला से आई बारात के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दूल्हा पक्ष के हरिपाल मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे और वह अचानक गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा कि ऐसी आशंका है कि हरिपाल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।