उप्र : शामली जिले के एक सरकारी स्कूल में 225 छात्रों के लिए केवल एक शिक्षक

By भाषा | Published: September 30, 2021 03:43 PM2021-09-30T15:43:40+5:302021-09-30T15:43:40+5:30

UP: Only one teacher for 225 students in a government school in Shamli district | उप्र : शामली जिले के एक सरकारी स्कूल में 225 छात्रों के लिए केवल एक शिक्षक

उप्र : शामली जिले के एक सरकारी स्कूल में 225 छात्रों के लिए केवल एक शिक्षक

मुजफ्फरनगर (उप्र), 30 सितंबर उत्तर प्रदेश में शामली जिले के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण 225 बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी फिलहाल सिर्फ एक ‘शिक्षा मित्र’ संभाल रहा है। जिला पंचायत के एक सदस्य ने यह जानकारी दी।

जिला पंचायत के सदस्य उमेश कुमार ने बुधवार को बताया कि कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन से पहले खानपुर गांव के एक स्कूल में दो शिक्षक तैनात थे। इनमें से एक की मृत्यु हो गई और एक छुट्टी पर है।

कुमार ने जिला मजिस्ट्रेट से और शिक्षकों को नियुक्त करने का आग्रह किया है।

‘शिक्षा मित्र’, उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा परिषद (शिक्षा बोर्ड) द्वारा बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार नियम, 2011 के तहत नियुक्त प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Only one teacher for 225 students in a government school in Shamli district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे