लाइव न्यूज़ :

यूपी: यूट्यूबर ने मंत्री से पूछा सवाल, एक दिन बाद पुलिस ने हिरासत में लिया, अखिलेश बोले- यही है भाजपा सरकार में आजादी की तस्वीर

By विनीत कुमार | Updated: March 15, 2023 21:23 IST

संभल में एक यूट्यूबर को हिरासत में लिए जाने के मामले पर विपक्ष सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है। इस यूट्यूबर को हालांकि अब कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

Open in App
ठळक मुद्देसंभल के एक यूट्यूबर संजय राणा को 12 मार्च को पुलिस ने हिरासत में लिया था, बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई। हिरासत में लिए जाने से एक दिन पहले यूट्यूबर ने यूपी सरकार में मंत्री गुलाब देवी से कुछ सवाल पूछे थे।विपक्ष ने संभल पुलिस के कदम पर उठाए सवाल, प्रियंका गांधी ने कहा- पत्रकार को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जेल भेजा गया

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में एक यूट्यूबर संजय राणा को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव सहित विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। संजय राणा को हालांकि अदालत से जमानत मिल चुकी है लेकिन विपक्ष पूरे मुद्दे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमलावर है।

दरअसल, संजय राणा को संभल पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के नेता शुभम राघव की शिकायत पर हिरासत में लिया था। राघव ने आरोप लगाया था कि 'फर्जी पत्रकार' ने सरकारी काम में बाधा डाली और अपमानजनक और धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया था।

यूट्यूबर को हिरासत में लिए जाने से एक दिन पहले 11 मार्च को संभल के बुधनगर खंडवा गांव में प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी एक कार्यक्रम में गई थीं जहां इसी गांव के संजय राणा ने उनसे विकास कार्यों के वादों पर सवाल किया था, जिससे मंत्री नाराज हो गई थीं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। ऐसे में एक दिन बाद ही संजय राणा की गिरफ्तारी ने कई सवाल खड़े कर दिए थे।

संजय राणा की गिरफ्तारी पर गुलाब देवी ने क्या कहा?

मामले के तूल पकड़ने पर गुलाब देवी ने बुधवार को मीडिया के सामने आकर सफाई देते हुए कहा है कि पत्रकार पर मुकदमा दर्ज कराने और उसे गिरफ्तार कराने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार गुलाब देवी ने कहा कि संजय राणा कार्यक्रम में हंगामा कर रहा था और लोगों से उलझ रहा था और उसने बीजेपी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ भी मार दिया था।

गुलाब देवी ने कहा कि मंत्री गुलाब देवी ने कहा, 'कार्यक्रम के समय जो पुलिस वहां थी वही उसे ले गई थी। हमसे उसका कोई लेना देना नहीं है और न ही उससे मेरी बात हुई थी। विपक्ष हमें क्यों घेर रहा है? अखिलेश यादव कुछ भी कहें, लेकिन हमारा उसकी गिरफ्तारी से कोई वास्ता नहीं है।'

अखिलेश यादव सहित प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल

दूसरी ओर पूरे मामले पर अखिलेश यादव ने मंगलवार शाम एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'विदेशी धरती पर भारत में लोकतंत्र की स्थिति पर बयान देने पर बवाल मचाने वाली भाजपा उप्र के संभल में इस पत्रकार की हालत भी देख ले, जिसे विकास कार्यों पर भाजपाई मंत्री से पूछे गए सवाल के कारण हिरासत में ले लिया गया है। ये है भाजपा सरकार में लोकतंत्र व अभिव्यक्ति की आज़ादी की तस्वीर।'

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया, 'यूपी के संभल में पत्रकार संजय राणा ने मंत्री गुलाब देवी से तीखे सवाल पूछे, जवाब में पहले FIR फिर गिरफ्तारी हो गई. जिस किसी को श्री राहुल गांधी के लोकतंत्र के कमज़ोर होने वाले वक्तव्य पर आपत्ति है - पढ़िए यह खबर.'

वहीं, प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'सत्ता पक्ष से सवाल पूछना, 'सत्ता पक्ष के वादों को याद दिलाना, जनता के मुद्दों को जन प्रतिनिधियों के सामने रखना एक पत्रकार की जिम्मेदारी होती है। लेकिन, उत्तरप्रदेश में एक पत्रकार को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जेल भेज दिया गया। भाजपा चाहती है मीडिया केवल स्तुति करे, सवाल न पूछे।'

टॅग्स :उत्तर प्रदेश समाचारयोगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशअखिलेश यादवप्रियंका गांधीSupriya Shrinet
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित