SP नेता ने कराया सीएम योगी का लखनऊ से गोरखपुर का रिटर्न टिकट बुक, कहा तय है भाजपा की हार; आपकी पार्टी भी आपको नहीं पूछेगी

By आजाद खान | Published: January 10, 2022 09:10 AM2022-01-10T09:10:28+5:302022-01-10T10:38:08+5:30

आईपी सिंह ने कहा कि 10 मार्च जनता का दिन होगा जिस दिन उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हार होगी और उनकी पार्टी की सरकार बनेगी।

up news sp Spokesperson IP Singh booked cm yogi lucknow gorakhpur flight return ticket say bjp will leave you after vote | SP नेता ने कराया सीएम योगी का लखनऊ से गोरखपुर का रिटर्न टिकट बुक, कहा तय है भाजपा की हार; आपकी पार्टी भी आपको नहीं पूछेगी

SP नेता ने कराया सीएम योगी का लखनऊ से गोरखपुर का रिटर्न टिकट बुक, कहा तय है भाजपा की हार; आपकी पार्टी भी आपको नहीं पूछेगी

Highlightsसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने सीएम योगी पर तंज कसा है।उन्होंने आने वाले चुनाव में उनकी हार बताकर सीएम के लिए लखनऊ से गोरखपुर का रिटर्न टिकट भी बुक कराया है। आईपी सिंह का कहना है कि हार के बाद सीएम योगी को बीजेपी नहीं पूछेगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election 2022 ) के तारीखों का एलान होने के बाद नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेजी से शुरू हो गया है। ऐसे में एक ताजा मामला सामने आया है समाजवादी पार्टी के तरफ से जहां पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने इस चुनाव में सीएम योगी की हार तय बताई है और उन्हें वापस गोरखपुर भेजने के लिए लखनऊ से रिटर्न टिकट भी बुक करा दिया है। उनका कहना है कि इस चुनाव में हार के बाद बीजेपी उन्हें पूछेगी नहीं, ऐसे में उनके द्वारा किया गया यह टिकट ही उनका काम आएगा। आईपी सिंह ने सीएम योगी की रिटर्न टिकट को बकायदा अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया है। 

सीएम योगी के लिए क्या कहा आईपी सिंह ने 

समाजवादी पार्टी के पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने तंज भरे अंदाज में सीएम योगी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "यूपी के नामित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मूल रूप से उत्तराखंड के हैं। हमने योगी आदित्यनाथ जी का एक रिटर्न टिकट 11 मार्च का लखनऊ से गोरखपुर का करा दिया है। जब से वो नामित हुए हैं यूपी में उन्होंने महिलाओं, युवाओं, पिछड़ी जातियों पर अत्याचार किया है। यहां तक कि गरीबों के घर बुल्डोजर से गिरा दिए गए और उनके अधिकारियों ने यूपी को बर्बाद कर दिया। आज यूपी का चुनाव घोषित हो गया है तो 10 मार्च को उसका परिणाम आएगा और एसपी जब प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी उस वक्त योगी आदित्यनाथ से मिलने बीजेपी के नेता भी नहीं आएंगे, इसलिए हमने एयर टिकट बुक कर दिया है, जिससे वह ससम्मान लखनऊ से गोरखपुर अपने मठ पहुंच सकें।"

फरवरी से शुरू होगा 7 चरणों में चुनाव

आईपी सिंह ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि 10 मार्च यानी वोटों के गिनती का दिन जनता का दिन होगा और राज्य में उनकी ही पार्टी का सरकार बनेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज्य में हार के बाद सीएम योगी को कोई नहीं पूछेगा, यहां तक की उनकी पार्टि बीजेपी भी नहीं उन्हें पूछेगी। ऐसे में उनके द्वारा दी गई टिकट ही सीएम योगी की काम आएगी। बता दें कि अगले महीने से देश के कुल पांच राज्यों में चुनाव शुरू होगा। ऐसे में उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 7 चरणों में कराए जाएंगे। 
 

Web Title: up news sp Spokesperson IP Singh booked cm yogi lucknow gorakhpur flight return ticket say bjp will leave you after vote

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे