UP: सपा विधायक अतुल प्रधान का आरोप सफाई कर्मियों के साथ न्याय नहीं कर रही योगी सरकार
By राजेंद्र कुमार | Updated: February 28, 2025 18:37 IST2025-02-28T18:37:30+5:302025-02-28T18:37:52+5:30
शुक्रवार को अतुल प्रधान झाड़ू और डॉ. आंबेडकर की तस्वीर लेकर विधानसभा परिसर में पहुंचे. फिर उन्होंने विधान भवन में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समीप खड़े होकर प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की तमाम समस्याओं को उठाते हुए योगी सरकार से उन्हे हल करने की अपील की.

UP: सपा विधायक अतुल प्रधान का आरोप सफाई कर्मियों के साथ न्याय नहीं कर रही योगी सरकार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में सरधना मेरठ से विधायक अतुल प्रधान योगी सरकार के लिए मुसीबत बन गए है. हर दिन विधान सभा सत्र शुरू होने के पहले योगी सरकार की नाकामियों को उजागर कर योगी सरकार को बैकफुट पर ला रहे हैं. शुक्रवार को भी यहीं हुआ, जब अतुल प्रधान झाड़ू और डॉ. आंबेडकर की तस्वीर लेकर विधानसभा परिसर में पहुंचे. फिर उन्होंने विधान भवन में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समीप खड़े होकर प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की तमाम समस्याओं को उठाते हुए योगी सरकार से उन्हे हल करने की अपील की.
सफाई कर्मियों की आवाज उठाई :
अतुल प्रधान के इस आरोप से योगी सरकार को झटका लगा. सत्ता पक्ष के किसी भी मंत्री और विधायक का यह नहीं सोचा था कि प्रयागराज में महाकुंभ के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें बीमा और बोनस का इनाम दिए जाने का ऐलान करने के चंद घंटे बाद समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान योगी सरकार पर सफाई कर्मियों की उपेक्षा किए जाने का आरोप बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो हाथ में लेकर लगाएंगे और यह भी कहेंगे कि योगी सरकार सफाई कर्मियों को लेकर झूठ फैलाने का काम कर रही है.
अतुल प्रधान के अनुसार योगी सरकार नगर पालिका, नगर पंचायत और अलग-अलग विभागों में खाली पड़े सफाई कर्मियों के पदों को भर नहीं रही हैं. जबकि इन रिक्त पदों को भरने के लिए कई बार आग्रह किया गया, लेकिन योगी सरकार सफाई कर्मियों को सरकारी नौकरी देना ही नहीं चाहती, इसलिए सफाई कर्मियों के रिक्त पदों को भरा नहीं जा रहा है.
उन्होंने यह भी कहा नाले और सीवर आदि की सफाई करते हुए हर साल कई सफाई कर्मचारियों की मौत हो रही है, इसके बाद भी सूबे की सरकार ऐसे हादसों में मारे सफाई कर्मियों के परिजनों को समय से मुआवजा तक नहीं देती. परंतु सफाई कर्मियों का हितैषी बनाने के लिए मुख्यमंत्री दिखावा करते हुए उनके साथ में भोजन करते है.
गुरुवार को प्रयागराज में सीएम योगी ने सफाई कर्मियों के साथ भोजन कर ऐसा ही दिखावा किया. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रयागराज में सफाई कर्मियों के पैर धोये थे, लेकिन इससे सफाई कर्मियों की किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ.
अतुल प्रधान के अनुसार, सरकार को सफाई कर्मियों के साथ न्याय करना चाहिए और नगर पालिका, नगर पंचायत और अलग-अलग विभागों में खाली पड़े सफाईकर्मियों के पदों को भरना चाहिए. ताकि उन्हें स्थायी सरकारी नौकरी मिले और वह भी अपने जीवन को सुखमय बना सके. उनकी इस मांग का सरकार ने संज्ञान लिया है. सूबे के संसदीय कार्य मंत्री ने सफाई कर्मियों के रिक्त पदों को जल्दी ही भरने का आश्वासन दिया है.
इसके पहले इन मुद्दो को उठाया :
मेरठ की सरधना सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम को हराकर विधायक बने 43 वर्षीय अतुल प्रधान बेहद पढ़े लिखे व्यक्ति हैं. किसानों से लेकर वकीलों की समस्याओं को उन्होंने सदन में उठाया है. योगी सरकार द्वारा राज्य में गन्ना मूल्य में इजाफा ना करने के कारण गन्ना किसानों को किस तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
बीते दिनों इस मुद्दे को उठाने के लिए अतुल प्रधान गन्ना लेकर ही विधानसभा पहुंच गए थे. इसके तरह से उन्होने अमेरिका हथकड़ी में जकड़कर भारत लाये गए भारतीयों के मुद्दे को उठाते हुए खुद को हथकड़ी में जकड़ लिया था. उनके द्वारा उठाए गए इन दोनों मुद्दों को सरकार ने नोटिस में लेकर जवाब दिया.