गजब मामला है, फर्जीवाड़ा कर 36 साल तक कर ली नौकरी, अब 31 दिसंबर को हो रहा रिटायर तो खुला केस; अफसरों के फूले हाथ-पैर, शुरू की जांच
By आजाद खान | Updated: December 16, 2021 10:56 IST2021-12-16T10:11:50+5:302021-12-16T10:56:44+5:30
मामले में बाबूरवि प्रकाश चतुर्वेदी पर फर्जीवाड़ा कर नौकरी करने का आरोप लगाया है। विभाग ने इस पर रिपोर्ट भी मांगी है।

गजब मामला है, फर्जीवाड़ा कर 36 साल तक कर ली नौकरी, अब 31 दिसंबर को हो रहा रिटायर तो खुला केस; अफसरों के फूले हाथ-पैर, शुरू की जांच
भारत: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, गोरखपुर में एक शख्स द्वारा 36 साल से फर्जीवाड़े पर नौकरी करने और अब उसके इसी महीने 31 तारीख को रिटायर होने की बात सामने आई है। वहीं इस मामले में फर्जीवाड़े करने वाले शख्स पर विभाग द्वारा मजिस्ट्रियल जांच बैठाई गई है और इसका रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने की भी बात कही गई है। इतने बड़े फर्जीवाड़े की खबर मिलते ही पूरे विभाग में हडकंप मंच गया। इस घटना पर लोग अधिकारियों के कामकाज पर भी सवाल उठा रहे हैं कि कह रहे हैं कि उन्हें इतने बड़े फर्जीवाड़े की जरा भी खबर नहीं मिली।
क्या है पूरा मामला
यह मामला गोरखपुर समाज कल्याण विभाग का है। यहां पर तैनात आरोपी बड़े बाबूरवि प्रकाश चतुर्वेदी ने फर्जीवाड़ा कर 36 साल पहले इस विभाग में नौकरी ली थी। बाबूरवि पर आरोप है कि उन्होंने अपने गांव के एक व्यक्ति के नाम का सहारा लेकर उसकी जगह नौकरी कर रहा था। बता दें कि बाबूरवि जिस दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा है वह उसके गांव का ही पड़ोसी है और उसका नाम रवि प्रकाश मिश्रा है। इस पर लोगों का कहना है कि विभाग से इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई और कोई 36 साल तक कैसे फर्जीवाड़ा करते रहा।
असल शख्स के शिकायत के बाद हुई जांच
मामले में उसके नाम का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़े तरीके से नौकरी करने वाले बाबूरवि प्रकाश चतुर्वेदी के खिलाफ रवि प्रकाश मिश्रा ने विभाग में शिकायत की थी। असली शख्स द्वारा शिकायत करने के बाद विभाग ने मजिस्ट्रियल जांच करने का आदेश दिया और इसकी रिपोर्ट 6 दिसंबर तक मांगी है। बता दें 36 साल से नौकरी कर रहा आरोपी इसी महीने 31 दिसंबर को वह रिटायर होगा।