बुलंदशहर: पापा को पकड़ कर ले जा रही थी पुलिस, बच्ची के निकले आंसू, गाड़ी के सामने पटकने लगी सिर, फिर देखिए क्या हुआ

By विनीत कुमार | Published: November 14, 2020 11:58 AM2020-11-14T11:58:53+5:302020-11-14T12:15:37+5:30

यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा में एक पटाखा विक्रेता की रोती हुई बच्ची का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उसे मनाने उसके घर पहुंची। साथ ही उसके पिता को भी पुलिस ने छोड़ दिया।

UP News Bulandshahr police celebrate Diwali with girl after her video goes viral Over her father arrest | बुलंदशहर: पापा को पकड़ कर ले जा रही थी पुलिस, बच्ची के निकले आंसू, गाड़ी के सामने पटकने लगी सिर, फिर देखिए क्या हुआ

बुलंदशहर में पुलिस के सामने रोती हुई बच्ची का वीडियो वायरल (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsबुलंदशहर में पटाखा विक्रेता की रोती हुई बच्ची का वीडियो वायरल, पुलिस पकड़कर ले गई थी उसके पिता कोवीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी उस बच्ची के घर मिठाई और चॉकलेट लेकर पहुंचे, शख्स की भी हुई रिहाई

प्रदूषण और कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश भर के कई राज्यों ने पटाखों की बिक्री और उसे चलाने पर रोक लगाई है। हालांकि, ये भी सच है कि इसके बावजूद पटाखों की बिक्री कई जगहों पर जारी है।

इस बीच बुलंदशहर के खुर्जा से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसके बाद सोशल मीडिया पर पुलिस की गैर-संवेदनशील कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए जाने लगे थे। 

इस वीडियो में पुलिस पटाखे बेच रहे एक शख्स को पकड़ कर ले जा रही थी। इसे देख उस शख्स की बेटी जोर-जोर से रोने लगी और बार-बार पुलिस से अपने पापा को छोड़ देने की मिन्नतें भी करती रही। वीडियो में बच्ची उसके पापा को पकड़कर ले जा रहे पुलिसकर्मी के पीछे भी दौड़ और पुलिस की गाड़ी पर अपना सिर भी कई बार पटकती नजर आई।

हालांकि, पुलिसकर्मी इसके बावजूद वहां से शख्स को गाड़ी में उठा ले जाती है। साथ ही वहां खड़े कुछ लोगों को पिटाई करती भी नजर आती है। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस की आलोचना सोशल मीडिया पर शुरू हो गई।

हालांकि, बाद में पुलिस की ओर से एक अच्छी पहल की गई और शख्स को छोड़ दिया गया। साथ ही बच्ची के घर भी पुलिस वाले पहुंचे और मिठाई खिलाई। 

विवाद के बाद शख्स को छोड़ा गया, बच्ची के घर पहुंची पुलिस

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने एक अच्छी पहल की और बच्ची के घऱ पहुंचे। इस दौरान पुलिसकर्मियों की ओर से मिठाई भी बच्ची और उसके परिवार को दिया गया। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार खुर्जा की सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ने बताया, 'हम नहीं चाहते थे कि बच्ची के दिल में पुलिस को लेकर किसी आक्रोश की भावना पनपे। इसलिए हमने अब ये तरीका अपनाया। हम ये संदेश भी देना चाहते हैं कि दिवाली का जश्न बिना पटाखे फोड़े परिवार के साथ भी मनाया जा सकता है।'

मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एक्शन लेते हुए पुलिसवालों के रवैये के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। 

Web Title: UP News Bulandshahr police celebrate Diwali with girl after her video goes viral Over her father arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे