लाइव न्यूज़ :

UP Nagar Nikay Chunav Result 2023: एआईएमआईएम के 80 उम्मीदवार जीते, उप्र निकाय चुनाव में आप ने 108 सीट पर जीत दर्ज की, देखें आंकड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2023 14:01 IST

UP Nagar Nikay Chunav Result 2023: नगर पालिका परिषद के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों, नगर पंचायतों के 542 अध्यक्षों और नगर पंचायतों के 7,104 सदस्यों के चुनाव के लिए भी मतदान हुआ था।

Open in App
ठळक मुद्देएआईएमआईएम और आप जैसे नए खिलाड़ियों ने भी कहीं-न-कहीं अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए आप और एआईएमआईएम ने तीन-तीन सीटें जीती हैं।एआईएमआईएम के 33 उम्मीदवार नगर पालिका परिषद के सदस्य चुने गए, जबकि आप के 30 उम्मीदवारों ने भी इसी पद पर जीत दर्ज की।

UP Nagar Nikay Chunav Result 2023: उत्तर प्रदेश में हाल में संपन्न नगर निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महापौर की सभी 17 सीटों पर जीत हासिल कर और 50 प्रतिशत से अधिक पार्षदों की सीट पर कब्जा कर भले ही शानदार विजय हासिल किया हो।

लेकिन इस चुनाव में राज्य की राजनीति में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और आम आदमी पार्टी (आप) जैसे नए खिलाड़ियों ने भी कहीं-न-कहीं अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है। आप और एआईएमआईएम दोनों ने महापौर की कोई सीट नहीं जीती, लेकिन एआईएमआईएम के 19 उम्मीदवारों ने पार्षदों की सीट (राज्य के विभिन्न नगर निगमों में) जीती, जबकि आप के आठ उम्मीदवार भी पार्षद बने। राज्य में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए आप और एआईएमआईएम ने तीन-तीन सीटें जीती हैं।

एआईएमआईएम के 33 उम्मीदवार नगर पालिका परिषद के सदस्य चुने गए, जबकि आप के 30 उम्मीदवारों ने भी इसी पद पर जीत दर्ज की। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में आप के छह और एआईएमआईएम के एक उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। नगर पंचायत सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में आप के 61 उम्मीदवार विजयी हुए और एआईएमआईएम के 23 उम्मीदवारों ने सफलता का स्वाद चखा।

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के अनुसार, आप और एआईएमआईएम द्वारा जीती गई कुल सीटें क्रमशः 108 और 80 हैं। आयोग ने बताया कि शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में आप और एआईएमआईएम (सभी पदों को ध्यान में रखकर) का कुल वोट शेयर क्रमश: 1.63 फीसदी और 1.62 फीसदी रहा।

विभिन्न पदों पर पार्टी उम्मीदवारों की जीत की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश में आप के वरिष्ठ नेता शेखर दीक्षित ने कहा, ‘‘पार्टी ने रामपुर में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए एक महत्वपूर्ण जीत दर्ज की, जहां पार्टी की उम्मीदवार सना खानम ने 43,121 मतों के साथ जीत हासिल की।

भाजपा के मसरत मुजीब 32,173 मतों के साथ उपविजेता रहे और समाजवादी पार्टी (सपा) की फातमा जाबी 16,273 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।’’ दीक्षित ने कहा कि आप भाजपा के लिए एक ‘‘व्यवहार्य विकल्प’’ बन गई है। इस चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने सपा से दूर जाना शुरू कर दिया है और आप में लोग भाजपा का विकल्प देख रहे हैं।

अगर कोई देश में विपक्षी पार्टी का काम कर रहा है तो वह या तो कांग्रेस के राहुल गांधी हैं या आप के अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह की जोड़ी है।’’ एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद असीम वकार से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि पार्टी जीतने वाले उम्मीदवारों का विवरण संकलित कर रही है।

मौजूदा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के संभावित कारणों के बारे में पूछे जाने पर वकार ने कहा, ‘‘मतदाता बहुत समझदार हैं। जब शिक्षा के स्तर में सुधार होता है, तो सोचने के तरीके में एक स्पष्ट परिवर्तन होता है। मतदाता जानते हैं कि उनके लिए और उनके अधिकारों के लिए कौन खड़ा होगा।’’

दो चरणों में हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में नगर पालिका परिषद के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों, नगर पंचायतों के 542 अध्यक्षों और नगर पंचायतों के 7,104 सदस्यों के चुनाव के लिए भी मतदान हुआ था। कुल 162 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, जबकि 14,522 पदों के लिए 83,378 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में 11 मई को दूसरे चरण में 38 जिलों में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि चार मई को पहले चरण में राज्य के 37 जिलों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में 4.32 करोड़ लोग मतदान करने के योग्य थे। 2017 में मतदान तीन चरणों में हुए थे और कुल मतदान प्रतिशत 53 प्रतिशत था।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशएआईएमआईएमAam Aadmi Partyअरविंद केजरीवालअसदुद्दीन ओवैसीBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद