लाइव न्यूज़ :

यूपी में बदले दो जगहों के नाम, मुंडेरा बाजार बना 'चौरी-चौरा', तेलिया अफगान हुआ अब 'तेलिया शुक्ला'

By विनीत कुमार | Updated: December 27, 2022 18:21 IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और देवरिया में दो स्थानों के नाम बदलने के राज्य सरकार की अनुशंसा को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। ऐसे में गोरखपुर जिले के मुंडेरा बाजार को अब 'चौरी चौरा' और देवरिया जिले के तेलिया अफगान गांव को 'तेलिया शुक्ला' के नाम से जाना जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्दे गोरखपुर जिले के मुंडेरा बाजार को अब चौरी-चौरा के नाम से जाना जाएगा।देवरिया जिले के तेलिया अफगान गांव का नाम 'तेलिया शुक्ला' करने के प्रस्ताव को भी गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यूपी सरकार को नाम बदलने को लेकर 'अनापत्ति' प्रमाण पत्र भी दे दिया गया है।

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गोरखपुर जिले के मुंडेरा बाजार नगरपालिका परिषद को 'चौरी चौरा' और देवरिया जिले के तेलिया अफगान गांव का नाम 'तेलिया शुक्ला' करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मंत्रालय ने यूपी सरकार की अनुशंसा पर 6 अक्टूबर को मंजूरी दे दी थी।

सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार को एक 'अनापत्ति' प्रमाण पत्र भी दे दिया गया है, जिससे गोरखपुर जिले में नगरपालिका परिषद 'मुंडेरा बाजार' का नाम बदलकर 'चौरी-चौरा' और देवरिया जिले के 'तेलिया अफगान' गांव का नाम बदलने की अनुमति मिल गई है। 

नियमों के मुताबिक गृह मंत्रालय मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार और संबंधित एजेंसियों से मिली सलाह के बाद स्थानों के नाम बदलने के लिए राज्यों के प्रस्तावों पर विचार करता है। इसके बाद मंत्रालय किसी विशेष स्थान का नाम बदलने के लिए अपना 'अनापत्ति' प्रमाणपत्र देता है।

गृह मंत्रालय कैसे जारी करता है 'अनापत्ति' प्रमाणपत्र 

गृह मंत्रालय रेल मंत्रालय, डाक विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग से 'अनापत्ति' प्राप्त करने के बाद किसी भी स्थान के नाम परिवर्तन की स्वीकृति प्रदान करता है। इन विभागों और मंत्रालय को यह पुष्टि करनी होती कि उनके रिकॉर्ड में प्रस्तावित नाम के समान नाम वाला कोई दूसरा शहर, कस्बा या गांव नहीं है। 

किसी गाँव या कस्बे या शहर का नाम बदलने के लिए एक कार्यकारी आदेश की आवश्यकता होती है। वहीं, किसी राज्य का नाम बदलने के लिए संसद में साधारण बहुमत से संविधान में संशोधन की आवश्यकता होती है।

साल 2020 में गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार के एक अनुरोध के बाद उत्तर प्रदेश के मडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'बनारस' करने की मंजूरी दी थी। इसी तरह 2019 में गृह मंत्रालय ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने की मंजूरी दी थी। इसे भी यूपी सरकार की मांग के बाद मंजूरी दी गई थी।

टॅग्स :उत्तर प्रदेश समाचारगोरखपुरगृह मंत्रालयप्रयागराज
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी