UP: पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5 हजार से अधिक मामले आए सामने, जानें प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2020 16:22 IST2020-08-19T16:22:14+5:302020-08-19T16:22:14+5:30

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि 16 अगस्त को एक्टिव केसों की कुल संख्या 51537 थी।

UP: More than 5 thousand cases of corona infection have been reported in the last 24 hours, know the number of active cases in the state | UP: पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5 हजार से अधिक मामले आए सामने, जानें प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsभारत में कोरोना से अब तक 20 लाख से अधिक लोग हो चुके हैं ठीकभारत में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 27,67,274 हुआ, अब तक 52,889 लोगों की मौतस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक्टिव मामले कुल संक्रमित मामलों का 24.45 प्रतिशत हैं।

लखनऊ: देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब भी तेजी से बढ़ रहे हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5156 नए मामले सामने आए हैं। इस समय प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 49645 है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है। 

इसके साथ ही अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि 16 अगस्त को एक्टिव केसों की कुल संख्या 51537 थी। पिछले तीन दिनों में एक्टिव केसों की संख्या लगभग 2000 कम हुई है।

बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 64,531 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसी अवधि में 1092 लोगों की मौत भी कोरोना से भारत में हुई है। ये एक दिन में भारत में कोरोना से हुई सर्वाधिक मौत है। भारत में इसी के साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब 52,889 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 27,67,274 हो गई है। इसमें एक्टिव केस 6,76,514 है। वहीं, कोरेना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी 20 लाख के पार पहुंच गई है। अब तक 20,37,871 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

वहीं, दूसरी ओर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में अब तक 3,17,42,782 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। आईसीएमआर के अनुसार ये आंकड़े 18 अगस्त तक के हैं। इसमें 8,01,518 टेस्ट कल किए गए। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक्टिव मामले कुल संक्रमित मामलों का 24.45 प्रतिशत हैं। साथ ही रिकवरी रेट में भी वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 73.64 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं। डेथ रेट 1.91 प्रतिशत पर बना हुआ है। 

कोरोना से एक दिन में महाराष्ट्र में 442 लोगों की मौत हुई। वहीं, तमिलनाडु में 121 लोगों की जान गई। तमिलनाडु में अब तक 6,007 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या बढ़कर 20,687 हो गई है। इसके अलावा कर्नाटक में भी एक दिन में 139 लोगों की मौत कोरोना से हो गई। कर्नाटर में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,201 हो गयी है।

 

Web Title: UP: More than 5 thousand cases of corona infection have been reported in the last 24 hours, know the number of active cases in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे