यूपी: दो व्यक्तियों ने मिराज लड़ाकू विमान का चोरी हुआ टायर वापस किया, कहा- ट्रक का टायर समझकर ले गए थे

By विशाल कुमार | Published: December 5, 2021 08:05 AM2021-12-05T08:05:46+5:302021-12-05T08:18:33+5:30

एक ट्रक चालक की शिकायत पर आशियाना पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने मिराज लड़ाकू विमान के पांच टायरों में से एक को चुरा लिया था जिसे वह अपने ट्रक में ले जा रहा था।

up miraj fighter jet tyre stolen-from-a-truck-suspects-return-tyre-to-airforce | यूपी: दो व्यक्तियों ने मिराज लड़ाकू विमान का चोरी हुआ टायर वापस किया, कहा- ट्रक का टायर समझकर ले गए थे

यूपी: दो व्यक्तियों ने मिराज लड़ाकू विमान का चोरी हुआ टायर वापस किया, कहा- ट्रक का टायर समझकर ले गए थे

Highlightsअज्ञात लोगों ने मिराज लड़ाकू विमान के पांच टायरों में से एक को चुरा लिया था।टायरों को दो व्यक्तियों ने चोरी की घटना के कुछ दिन बाद वापस लौटा दिया।दो व्यक्ति यह सोचते हुए टायर को अपने साथ ले गए थे कि यह ट्रक का है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चोरी हुए मिराज लड़ाकू विमान के टायरों को दो व्यक्तियों ने चोरी की घटना के कुछ दिन बाद वापस लौटा दिया। पुलिस ने चार दिसंबर को इसकी जानकारी दी। चोरी के दौरान विमान लखनऊ से जोधपुर ले जाया जा रहा था।

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ पुलिस ने कहा कि दो व्यक्ति यह सोचते हुए टायर को अपने साथ ले गए थे कि यह ट्रक का है।

बता दें कि, एक ट्रक चालक की शिकायत पर आशियाना पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने मिराज लड़ाकू विमान के पांच टायरों में से एक को चुरा लिया था जिसे वह अपने ट्रक में ले जा रहा था। ट्रक बख्शी का तालाब एयरफोर्स स्टेशन से एयरफोर्स के उपकरण जोधपुर ले जा रहा था।

पुलिस ने कहा कि 4 दिसंबर को, चालक दीपराज और उनके भतीजे हिमांशु बंसल बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन पर उतरे और टायर वापस कर दिया. वायु सेना के अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह चोरी का टायर था।

पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने बताया कि 26 नवंबर की रात करीब 10:30-10:45 बजे उन्हें शहीद पथ सिनेपोलिस पर मेन रोड और सर्विस रोड के बीच एक टायर मिला। पुलिस ने कहा कि वे इसे ट्रक का टायर समझकर घर ले गए।

पुलिस ने कहा कि 3 दिसंबर को दोनों को जेट टायर चोरी होने की खबर मिली और यह पता लगाने के बाद कि उनके पास का टायर असामान्य लग रहा है, इसे वापस करने का फैसला किया।

Web Title: up miraj fighter jet tyre stolen-from-a-truck-suspects-return-tyre-to-airforce

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे