उप्र के मंत्री ब्रजेश पाठक को ‘जेड’ श्रेणी की केंद्रीय सुरक्षा
By भाषा | Updated: November 17, 2021 18:00 IST2021-11-17T18:00:12+5:302021-11-17T18:00:12+5:30

उप्र के मंत्री ब्रजेश पाठक को ‘जेड’ श्रेणी की केंद्रीय सुरक्षा
नयी दिल्ली, 17 नवंबर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पाठक (57), विधायी, न्याय एवं ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा मंत्री हैं।
वह अतीत में उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद रह चुके हैं। राज्य सरकार में मंत्री को विभिन्न श्रेणियों में लंबे समय तक केंद्रीय सुरक्षा कवच मिल चुका है।
अधिकारियों ने कहा कि खुफिया एजेंसियों की ओर से की गई समीक्षा के बाद दिल्ली में गृह मंत्रालय को सुझाव दिया गया जिसके बाद पाठक को उत्तर प्रदेश में ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को पाठक की सुरक्षा में कमांडो तैनात करने का जिम्मा सौंपा दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।