यूपी: छात्रा की मौत के मामले की जांच में देरी को लेकर मैनपुरी के एसपी का ट्रांसफर

By भाषा | Published: December 2, 2019 12:50 AM2019-12-02T00:50:43+5:302019-12-02T00:50:43+5:30

Mainpuri SP: एक छात्रा की मौत की जांच में देरी को लेकर उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी एसपी का ट्रांसफर कर दिया है

UP: Mainpuri SP transferred over delay in probe into death of girl student | यूपी: छात्रा की मौत के मामले की जांच में देरी को लेकर मैनपुरी के एसपी का ट्रांसफर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी एसपी का किया ट्रांसफर

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी के एसपी को हटा दिया हैमैनपुरी एसपी को एक छात्रा की मौत की जांच में देरी की वजह से हटाया गया है

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गत सितंबर में मैनपुरी जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय की एक छात्रा की मौत के मामले की जांच में हुई देरी को गंभीरता से लेते हुए रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक को हटा दिया। सरकार इस मामले की सीबीआई जांच कराने का अनुरोध पत्र दोबारा भेजेगी।

गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्‍यमंत्री ने गत 16 सितंबर को मैनपुरी के भोगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा की संदिग्‍ध हालात में हुई मौत के मामले में अब तक की जांच में हुई देर को बेहद गम्भीरता से लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय को तत्‍काल प्रभाव से हटाकर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ से सम्‍बद्ध कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

शामली के पुलिस अधीक्षक को बनाया गया मैनपुरी की नया पुलिस अधीक्षक

उन्‍होंने बताया कि शामली के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को मैनपुरी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सूत्रों ने बताया कि राज्‍य सरकार ने मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश गत 27 सितंबर को केन्‍द्र के पास भेजी थी, मगर केन्‍द्रीय जांच एजेंसी ने अब तक यह मामला अपने हाथ में नहीं लिया। अब राज्‍य सरकार सीबीआई जांच के लिये फिर से सिफारिश भेजेगी।

उन्‍होंने बताया कि सीबीआई के इस प्रकरण को अपने हाथ में न लेने तक मामले में त्वरित कार्रवाई के लिये राज्य सरकार ने कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक रोहित अग्रवाल की अगुवाई में तीन सदस्‍यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी किया है। मैनपुरी के नये पुलिस अधीक्षक अजय कुमार और एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक श्यामाकान्त को भी इस टीम में शामिल किया गया है।

मैनपुरी शहर के मोहल्ला गोपीनाथ अड्डा निवासी सुभाष चंद्र पांडेय की 16 वर्षीय पुत्री अनुष्का जवाहर नवोदय विद्यालय भोगांव में कक्षा 11 की छात्रा थी। गत 16 सितम्बर को हॉस्टल के कमरे में उसका शव फांसी से लटका मिला था। परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया था। जिला प्रशासन ने घटना सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार को खत लिखा था। उसके बाद सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश केन्द्र को भेज दी थी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की फौरन निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी। प्रियंका ने 28 नवम्बर को लिखे इस पत्र में कहा था कि गत 16 सितंबर को मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की एक छात्रा की हत्या की दिल दहला देने वाली घटना हुई थी।

लड़की के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या हुई है लेकिन दो महीने से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी न तो इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है और न ही कोई जांच कर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा था कि छात्रा के परिवार ने इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं और कानूनी प्रक्रिया शुरू करने की अपील की है। सवाल यह है कि क्या प्रशासन किसी को बचाने की कोशिश कर रहा है? 

Web Title: UP: Mainpuri SP transferred over delay in probe into death of girl student

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे