UP Ki Taja Khabar: मुंबई से आये छह प्रवासी मजदूर पाये गये कोरोना वायरस संक्रमित

By भाषा | Published: May 10, 2020 06:24 PM2020-05-10T18:24:07+5:302020-05-10T18:24:07+5:30

पिछले महीने के अंत में मुंबई से ट्रक पर बैठकर आये छह प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

UP Ki Taja Khabar: six migrant laborers from Mumbai found corona virus infected | UP Ki Taja Khabar: मुंबई से आये छह प्रवासी मजदूर पाये गये कोरोना वायरस संक्रमित

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsसभी 6 मजदूरों के नमूना को पांच मई को जांच के लिये गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था।फिलहाल इन सभी को मुण्डेरवा के एल-1 सीएचसी में क्वारंटाइन किया गया है।

बस्तीमुंबई से उत्तर प्रदेश के बस्ती पहुंचे छह प्रवासी मजदूर कोविड—19 संक्रमित पाये गये हैं। उन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पृथक-वास में रखा गया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने रविवार को बताया कि पिछले महीने के अंत में मुंबई से ट्रक पर बैठकर आये छह प्रवासी मजदूरों की शनिवार रात जांच रिपोर्ट आयी है, जिसमें वे सभी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।

ये सभी बस्ती जिले के निवासी बताये जाते हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी को हर्रैया इलाके में रोककर पृथक-वास किया गया था। पांच मई को इन मजदूरों के नमूने जांच के लिये गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गये थे, जिनकी जांच रिपोर्ट शनिवार को प्राप्त हुई।

फिलहाल इन सभी को मुण्डेरवा के एल-1 सीएचसी पर पृथक-वास किया गया है। निरंजन ने बताया कि जिले में कोविड—19 के कुल 41 मामले सामने आये थे। इनमें से 22 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है। इस क्रम में अब कुल 18 संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।  

बता दें कि प्रवासी मजदूरों के आने से प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की संभावना है। लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के प्रवासी श्रमिकों का आना लगातार जारी है। यूपी सरकार सभी राज्यों से लगातार संपर्क में है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन की सहायता से रोजाना लगभग 42 हजार लोग यूपी पहुंच रहे हैं। वापस लौटने के लिए प्रदेश सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

रजिस्ट्रेशन के मुताबिक शनिवार तक देश के 36 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से 6.37 लाख मजदूरों के आवेदन अभी भी लंबित हैं। मजदूरों के परिवार के सदस्यों को मिलाकर इन आवेदनों के साथ अब तक 870828 लोगों ने वापस लाए जाने का अनुरोध किया है।

Web Title: UP Ki Taja Khabar: six migrant laborers from Mumbai found corona virus infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे