UP Ki Taja Khabar: उत्तर प्रदेश के 57 जिलों में संक्रमण के मामले आए सामने, प्रदेश के 18 जिलों में एक भी मामला नहीं है

By अनुराग आनंद | Published: April 25, 2020 04:39 PM2020-04-25T16:39:48+5:302020-04-25T16:39:48+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे 18 जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने का फैसला किया है, जिनमें संक्रमण के मामले ज्यादा हैं, इन अधिकारियों में चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे।

UP Ki Taja Khabar: 57 districts of Uttar Pradesh have reported cases of infection, there is not a single case in 18 districts of the state. | UP Ki Taja Khabar: उत्तर प्रदेश के 57 जिलों में संक्रमण के मामले आए सामने, प्रदेश के 18 जिलों में एक भी मामला नहीं है

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी में हॉटस्पॉट को लेकर बनायी गयी रणनीति का लाभ देखने को मिल रहा है।प्रत्येक जिले के सरकारी अस्पतालों में फोन नंबर जारी किये गये हैं।

नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश के 57 जिलों में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 10 जिलों में अब कोरोना संक्रमण का कोई सक्रिय मामला नहीं है। इसका मतलब है कि राज्य के 47 जिलों में ही अब कोरोना संक्रमण के मामले संक्रिय हैं। 

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी है कि अब तक प्रदेश के 18 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं।\

प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे 18 जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने का फैसला किया है, जिनमें संक्रमण के मामले ज्यादा हैं, इन अधिकारियों में चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे। उन्होंने बताया, ‘‘पिछले कुछ समय से रोजाना 100 से ज्यादा कोविड-19 के मरीज सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले दो दिन में इसमें कमी आयी है।

 प्रसाद ने कहा कि हॉटस्पॉट को लेकर बनायी गयी रणनीति का लाभ देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में चूंकि सामान्य ओपीडी नहहीं चल रही है इसलिए टेली परामर्श की सुविधा प्रदान की जा रही है, निजी क्षेत्र के चिकित्सकों से भी कहा गया है कि वे टेली मेडिसिन से परामर्श दे सकते हैं।

प्रसाद ने बताया, ‘‘प्रत्येक जिले के सरकारी अस्पतालों में फोन नंबर जारी किये गये हैं। इन नंबरों के जरिए व्यक्ति घर बैठे डॉक्टर से सलाह ले सकता है। डॉक्टर का नाम और फोन नंबर हर जिले के अखबारों में दे दिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि लखनऊ के केजीएमयू और एसजीपीजीआई तथा सैफई और मेरठ के मेडिकल कॉलेजों में पूल टेस्टिंग लगातार चल रही है।

Web Title: UP Ki Taja Khabar: 57 districts of Uttar Pradesh have reported cases of infection, there is not a single case in 18 districts of the state.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे