UP Ki Taja Khabar: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1664 नये मामले, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 955

By भाषा | Published: July 13, 2020 06:55 PM2020-07-13T18:55:13+5:302020-07-13T18:55:13+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 38,130 हो गये हैं जबकि संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 12, 972 है।

UP Ki Taja Khabar: 1664 new cases of corona infection in Uttar Pradesh, death toll reached 955 | UP Ki Taja Khabar: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1664 नये मामले, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 955

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाकर 50 हजार प्रतिदिन करने का निर्देश दिया है।उत्तर प्रदेश में कोविड हेल्पडेस्क के माध्यम से 1427 मरीज चिन्हित किये गये हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1664 नये मामले सामने आये जबकि 21 और लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या सोमवार को बढकर 955 हो गयी। अपर मुख्य सचिव, गृह एवं सूचना, अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1664 नये मामले सामने आये हैं जबकि 869 लोग पूर्णतया उपचारित होकर घर गये और 21 लोगों की मौत हो गयी।

इस प्रकार संक्रमण के कुल मामले 38, 130 हो गये हैं जबकि संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 12, 972 है। उन्होंने बताया कि 24, 203 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अपने घरों को जा चुके हैं और संक्रमण के कारण मृतकों का आंकड़ा 955 पर पहुंच गया है।

अवस्थी ने बताया कि रविवार को लगभग 36 हजार टेस्ट किये गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाकर 50 हजार प्रतिदिन करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि कोविड हेल्पडेस्क के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। कुल 19, 268 से अधिक मामलों में जांच की गयी और कोविड हेल्पडेस्क के माध्यम से 1427 मरीज चिन्हित किये गये जो लक्षणात्मक थे।  

Web Title: UP Ki Taja Khabar: 1664 new cases of corona infection in Uttar Pradesh, death toll reached 955

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे