UP Ki Taja Khabar: उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के 1134 संक्रमित मरीज, प्रदेश के 53 जिलों में फैला है संक्रमण
By भाषा | Updated: April 21, 2020 17:39 IST2020-04-21T17:39:13+5:302020-04-21T17:39:13+5:30
कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है और उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में अब तक इसका संक्रमण फैल चुका है।

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के 1134 मामले है। कुल 1294 मामलों में से 140 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य में प्रभावित 53 जिलों में से नौ जिले ऐसे है जिनमें एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।
कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है और उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में अब तक इसका संक्रमण फैल चुका है। राज्य में अब तक कोरोना के कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 1294 पहुंच गई है और 18 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1134 है, कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 1294 है, जिसमें से 140 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।"
अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "कोरोना वायरस के संक्रमित मामले अब तक उत्तर प्रदेश के 53 जिलों से मिले हैं। 53 में से 9 जिलों में सक्रिय मामले अब जीरो हो गए हैं और वहां पर सभी मरीज ठीक हो चुके हैं।"
अब तक 53 ज़िलों से संक्रमित मामले मिले हैं, 53 में से 9 जिलों में सक्रिय मामले अब जीरो हो गए हैं:उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद https://t.co/cximwtMcHJ">https://t.co/cximwtMcHJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) https://twitter.com/AHindinews/status/1252545938490454016?ref_src=twsrc…">April 21, 2020
बता दें उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 1294 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 18 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और 140 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी राज्य में कोरोना वायरस के 1134 एक्टिन केस हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 18601 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 590 लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी है और 3251 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और अभी देश में कोरोना के कुल 14759 एक्टिव केस मौजूद हैं।