UP Ki Khabar: कोरोना वायरस को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने कल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का किया ऐलान

By अनुराग आनंद | Published: March 22, 2020 03:30 PM2020-03-22T15:30:41+5:302020-03-23T18:49:39+5:30

दिल्ली मेट्रो का परिचालन 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह फैसला रविवार को हुई बैठक में लिया गया। इसके पहले डीएमआरसी ने फैसला लिया था कि रविवार को दिनभर की बंदी के बाद सोमवार को मेट्रो सिर्फ सुबह और शाम को ही चलेगी।

UP Ki Khabar: CM Yogi Adityanath announces lockdown till 6 am tomorrow due to corona virus | UP Ki Khabar: कोरोना वायरस को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने कल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का किया ऐलान

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में इस संक्रामक रोग से दो लोगों की मौत हो चुकी है। कोलकाता मेट्रो को 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

नई दिल्ली:कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू के बाद अब उत्तर प्रदेश में कल सुबह 6 बजे तक के लिए CM योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सीएम इसे आगे बढ़ाने को लेकर भी फैसला ले सकते हैं।

एनबीटी के मुताबिक, इसके बारे में खुद सीएम योगी ने मीडिया को जानकारी दी है। इसके अलावा कोरोना की वजह से भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेन को बंद करने का फैसला लिया है। दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। 

दिल्ली मेट्रो का परिचालन 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह फैसला रविवार को हुई बैठक में लिया गया। इसके पहले डीएमआरसी ने फैसला लिया था कि रविवार को दिनभर की बंदी के बाद सोमवार को मेट्रो सिर्फ सुबह और शाम को ही चलेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया था कि सोमवार को मेट्रो सुबह छह बजे से लेकर 10 बजे तक चलेगी और उसके बाद शाम में चार बजे से लेकर आठ बजे तक चलेगी। 

वहीं, कोरोना वायरस संकट के बीच रेलवे विभाग ने बड़ा फैसला किया है। कोलकाता मेट्रो को 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही लंबी दूरी की तय करने वाली ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेन, इंटरसिटी सहित सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि केवल मालगाड़ी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी। रेलवे ने कहा कि न्यूनतम उपनगरीय रेल सेवाएं, कोलकाता मेट्रो 22 मार्च की आधी रात तक ही चलेंगी, इसके बाद सेवाएं 31 मार्च की आधी रात तक बंद रहेंगी 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में दूसरे मरीज की मौत की पुष्टि करने के साथ रविवार को भारत में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या पांच हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रविवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 63 वर्षीय मरीज की मौत हो गई।


इसके साथ ही महाराष्ट्र में इस संक्रामक रोग से दो लोगों की मौत हो चुकी है। इस व्यक्ति को शनिवार को यहां एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसमें कहा गया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने एक बयान में बताया कि मरीज को पहले से ही मधुमेह, उच्च रक्तचाप और दिल की बीमारी थी। उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी जिससे उसकी मौत हो गई।

दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब में अब तक एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मंत्रालय ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से नए मामले सामने आने के बाद रविवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर 341 हो गए। मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 से अब 295 लोग संक्रमित हैं। 24 अन्य लोग स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे कहीं और चले गए।

Web Title: UP Ki Khabar: CM Yogi Adityanath announces lockdown till 6 am tomorrow due to corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे