हरदोई में 2 ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश का पर्दाफाश, लोको पायलट की सतर्कता से टला हादसा

By अंजली चौहान | Updated: May 20, 2025 10:39 IST2025-05-20T10:38:08+5:302025-05-20T10:39:15+5:30

Indian Railway: दिल्ली से असम के डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (20504) के लोको पायलट ने अवरोध को देखकर आपातकालीन ब्रेक लगा दिया।

up Hardoi Conspiracy to derail 2 trains exposed accident averted due to vigilance of loco pilot | हरदोई में 2 ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश का पर्दाफाश, लोको पायलट की सतर्कता से टला हादसा

हरदोई में 2 ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश का पर्दाफाश, लोको पायलट की सतर्कता से टला हादसा

Indian Railway: उत्तर प्रदेश के हरदोई में ट्रेन हादसे की बड़ी कोशिश नाकाम हुई है। समय रहते लोको पायलट की समझदारी के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। यूपी पुलिस के अनुसार, राजधानी एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिश करते हुए आरोपी ने पटरी पर अवरोध पैदा किया था।

पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने दलेलनगर और उमरताली स्टेशनों के बीच किलोमीटर मार्कर 1129/14 पर ट्रैक पर अर्थिंग वायर का इस्तेमाल कर लकड़ी के ब्लॉक बांध दिए।पुलिस ने बताया कि दिल्ली से असम के डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (20504) के लोको पायलट ने अवरोध को देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। उसने अवरोध को हटा दिया और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया।

राजधानी एक्सप्रेस के बाद काठगोदाम एक्सप्रेस (15044) को पटरी से उतारने की दूसरी कोशिश की गई। पुलिस ने बताया कि लोको पायलट की सजगता के कारण इसे टाला गया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सोमवार शाम को घटनास्थल का दौरा किया और आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस की टीमें घटनाओं की जांच कर रही हैं।

Web Title: up Hardoi Conspiracy to derail 2 trains exposed accident averted due to vigilance of loco pilot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे