UP: नोएडा में होमगार्ड्स की ड्यूटी के नाम पर करोड़ों की धांधली, फर्जी उपस्थिति दिखाकर ली गई सैलरी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 13, 2019 15:26 IST2019-11-13T15:26:46+5:302019-11-13T15:26:46+5:30

Home Guard: उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतम बुद्ध जिले नगर में होम गार्ड्स की फर्जी उपस्थिति दिखाकर करोड़ों की धांधली के मामले में बनाई जांच समिति

UP Govt initiates inquiry in alleged fraud in home guard deployment in Gautam Budh Nagar, Noida | UP: नोएडा में होमगार्ड्स की ड्यूटी के नाम पर करोड़ों की धांधली, फर्जी उपस्थिति दिखाकर ली गई सैलरी

यूपी में होमगार्ड्स की फर्जी उपस्थिति दिखाकर करोड़ों की धांधली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsनोएडा में होमगार्ड्स की फर्जी उपस्थिति को दिखाकर करोड़ों की धांधलीड्यूटी पर न आने वाले होमगार्ड्स की भी सैलरी उठाई गई

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले (नोएडा) के कई थानों में होमगार्ड्स की फर्जी उपस्थिति दिखाकर करोड़ों रुपये की धांधली करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक केस दर्ज किया गया है। 

एएनएई की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमिटी का गठन किया है। इसके मुताबिक, अन्य जिलों में भी विस्तृत जांच की आवश्यकता है। 

नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने एएनआई से कहा, 'होम गार्ड विभाग के एक प्लाटून कमांडर ने होम गार्डों की नियुक्ति और उनकी सैलरी लेने की प्रक्रिया में कुछ धोखाधड़ी का संदेह जताते हुए एक खत लिखा था।' 

होम गार्डों की फर्जी हाजिरी दिखाकर करोड़ों का घोटाला

उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इसमें चौंकाने वाली चीजें सामने आईं। वैभव कृष्ण ने कहा, मैंने गौतम बुद्ध नगर में जांच शुरू की। इसमें पाया गया कि ऑन रोल जिन होम गार्ड्स के नाम लिखे हैं, उनमें से आधे ज्यादा तो ड्यूटी पर आते ही नहीं, लेकिन फिर भी उनकी सैलरी ली जा रही थी।'

उन्होंने कहा, उदाहरण के लिए एक थाने में 10 होम गार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई थी और वहां 20 होम गार्ड्स की सैलरी निकाली जा रही थी।  

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने इस मामले की तह तक जाने के लिए मई-जून 2019 विभिन्न थानों में होमगार्ड्स की उपस्थिति की जांच की और उसे पता चला की महज दो महीने में ही फर्जी हाजिरी के जरिए आठ लाख रुपये का घोटाला किया गया है।

इसके बाद गौतम बुद्ध नगर जिले की पुलिस ने शासन से इस मामले में जांच की अपील की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस घोटाले में शामिल 7 अधिकारियों के नाम शासन को भेजे गए हैं। 

Web Title: UP Govt initiates inquiry in alleged fraud in home guard deployment in Gautam Budh Nagar, Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे