यूपी सरकार अगले 3 वर्षों में देगी 1 करोड़ युवाओं को नौकरी, देवरिया में सीएम योगी ने की घोषणा

By रुस्तम राणा | Updated: April 8, 2023 20:53 IST2023-04-08T20:44:07+5:302023-04-08T20:53:06+5:30

सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अगले 2-3 वर्षों में हम 1 करोड़ नौजवानों के लिए नौकरी लाने वाले हैं।

UP government will give jobs to 1 crore youth in next 2-3 years, CM Yogi announced in Deoria | यूपी सरकार अगले 3 वर्षों में देगी 1 करोड़ युवाओं को नौकरी, देवरिया में सीएम योगी ने की घोषणा

यूपी सरकार अगले 3 वर्षों में देगी 1 करोड़ युवाओं को नौकरी, देवरिया में सीएम योगी ने की घोषणा

Highlightsसीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अगले 2-3 वर्षों में हम 1 करोड़ नौजवानों के लिए नौकरी लाने वाले हैंउन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं की ऊर्जा और उनकी प्रतिभा का लाभ अगर राज्य को मिलना शुरू हो जाए तो उत्तर प्रदेश को देश में नंबर वन बनने में देर नहीं लगेगी

देवरिया: उत्तर प्रदेश सरकार अगले 2-3 वर्षों में राज्य के युवाओं को 1 करोड़ नौकरी देगी। शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवरिया में एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की। सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अगले 2-3 वर्षों में हम 1 करोड़ नौजवानों के लिए नौकरी लाने वाले हैं। नौजवान को तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए उसके स्किल मैपिंग और स्किल डेवलपमेंट के लिए आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज का लंबा जाल बिछाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं की ऊर्जा और उनकी प्रतिभा का लाभ अगर राज्य को मिलना शुरू हो जाए तो उत्तर प्रदेश को देश में नंबर वन बनने में देर नहीं लगेगी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जिले के सहजनवा में भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज मैदान में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एथलेटिक ट्रैक, दर्शक दीर्घा से युक्त ग्रामीण/मिनी स्टेडियम का शनिवार को भूमि पूजन व शिलान्यास करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित किया। 

उन्होंने कहा, ''हमारे युवा सब कुछ कर सकते हैं। युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने तय किया है कि दो करोड़ युवाओं को टैबलेट- स्मार्टफोन देकर उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जाएगा।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''देश आज आगे बढ़ रहा है तो ऐसे में हम अपने को पीछे नहीं रख सकते। हमें भी उसी रफ्तार से आगे बढ़ने के लिए तैयार रहना होगा।'' 

उन्होंने जोर देकर कहा, ''विकास के लिए पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी। विकास के लिए जितने पैसों की आवश्यकता पड़ेगी, सरकार देगी। पर विकास की इस प्रक्रिया से हम सभी लोगों को जुड़ना होगा।'' योगी ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास करने की आवश्यकता है, ‘‘डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड के साथ आपके विकास आपकी समृद्धि के लिए काम करती हुई दिखाई देगी।’’ 

 

उन्होंने कहा, ‘‘हर गरीब की सुनवाई हो, हर नौजवान को काम मिले, हर किसान का सम्मान हो। सरकार इस लक्ष्य को लेकर के निरंतर प्रयास कर रही है और आज युद्धस्तर पर काम आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह ग्रामीण स्टेडियम विकास की इसी कड़ी को आगे बढ़ाने का एक अभियान है। एक पॉलिटेक्निक का भी निर्माण हो रहा है।’’ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सहजनवा में फ्लाईओवर फोरलेन के साथ जुड़ चुका है और यहां अटल आवासीय विद्यालय बन रहा है जिसका लोकार्पण बहुत शीघ्र ही होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए 2014 में देश को ‘खेलो इंडिया’ का नारा दिया था जो आज हकीकत बन चुकी है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: UP government will give jobs to 1 crore youth in next 2-3 years, CM Yogi announced in Deoria

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे