यूपी में रेप की घटनाओं पर बोले सीएम योगी, सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा के लिए है संकल्पबद्ध 

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 2, 2020 16:07 IST2020-10-02T16:07:51+5:302020-10-02T16:07:51+5:30

गत 14 सितंबर को प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

UP Government Committed To Safety, Security Of All Women says Yogi Adityanath | यूपी में रेप की घटनाओं पर बोले सीएम योगी, सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा के लिए है संकल्पबद्ध 

फाइल फोटो।

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लोगों को आश्वस्त किया है कि उनकी सरकार हर महिला को सुरक्षा देने के लिए संकल्पबद्ध है। अपराधियों को ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

लखनऊः उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर प्रदेश सरकार है। लगातार उसे घेरा जा रहा है। साथ ही साथ कांग्रेस सड़कों पर उतरी हुई है और वह प्रदेश में जंगल राज करार दे रही है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लोगों को आश्वस्त किया है कि उनकी सरकार हर महिला को सुरक्षा देने के लिए संकल्पबद्ध है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है। यह हमारा संकल्प है-वचन है।'

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया और अस्पताल ले जाते समय पीड़िता की मौत हो गई। बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कहा था कि घटना जिले के गैसड़ी क्षेत्र में हुई जहां 22 वर्षीय दलित लड़की एक निजी कंपनी में काम करती थी। मंगलवार की शाम जब वह समय पर घर नहीं पहुंची तब उसके माता पिता ने उसकी तलाश शुरू की। लड़की के माता- पिता ने बताया कि लड़की बाद में एक ऑटो रिक्शा से घर पहुंची। लड़की की हालत गंभीर थी और उसके माता पिता उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में लड़की की मौत हो गई।

इससे पहले गत 14 सितंबर को प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि लड़की का अंतिम संस्कार रात में परिजनों की सहमति से पुलिस बल की मौजूदगी में किया गया। हालांकि लड़की के परिजनों का आरोप लगाया कि अंतिम संस्कार के लिये उनकी सहमति नही ली गई। लड़की के भाई ने कहा कि 'पुलिस जबदरदस्ती शव को ले गयी।'

Web Title: UP Government Committed To Safety, Security Of All Women says Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे