उप्र: शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में बच्ची की मौत

By भाषा | Updated: May 22, 2021 16:06 IST2021-05-22T16:06:53+5:302021-05-22T16:06:53+5:30

UP: Girl child dies in Harsh firing during wedding ceremony | उप्र: शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में बच्ची की मौत

उप्र: शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में बच्ची की मौत

बहराइच (उप्र) 22 मई जिले के थाना रामगांव अंतर्गत धर्मनपुरवा गांव में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 10 वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात को धर्मनपुरवा निवासी पृथ्वीराज के घर हरदी थानांतर्गत सिपहिया प्यूली गांव से दूल्हे आशीष की बारात आई थी। शुक्रवार रात के समय आतिशबाजी के शोर में मेहमानों अथवा मेजबानों के बीच से किसी व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। इससे दूल्हे की चचेरी बहन काजल (10) गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में काजल की मृत्यु हो गयी।

एएसपी ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत रामगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है।

कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Girl child dies in Harsh firing during wedding ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे