EVM के खराब होने की शिकायतें आ रहीं, जयंत चौधरी ने ली चुटकी- लगता है युवा और किसान पूरे गुस्से में बटन दबा रहे हैं

By अनिल शर्मा | Published: February 10, 2022 02:15 PM2022-02-10T14:15:37+5:302022-02-10T14:23:13+5:30

जयंत चौधरी ने मजाकिया अंदाज में लोगों से अपील करते हुए कहा कि बटन जोर से ना दबाएं और गठबंधन के पक्ष में बटन दबाएं।

up first phase voting jayant Choudhary quipped on complaints of EVM malfunctioning | EVM के खराब होने की शिकायतें आ रहीं, जयंत चौधरी ने ली चुटकी- लगता है युवा और किसान पूरे गुस्से में बटन दबा रहे हैं

EVM के खराब होने की शिकायतें आ रहीं, जयंत चौधरी ने ली चुटकी- लगता है युवा और किसान पूरे गुस्से में बटन दबा रहे हैं

Highlightsमुथरा और शामली के कुछ बूथों पर ईवीएम को लेकर शिकायतें आई हैंरालोद अध्यक्ष ने कहा कि किसान और युवा गुस्से में बटन दबा रहे हैंपश्चिमी उत्तर प्रदेश के 58 सीटों पर मतदान किए जा रहे हैं

UP Election First Phase Voting: यूपी में पहले चरण के लिए मतदान जारी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान कई बूथों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर शिकायतें भी आईं। शामली और मथुरा में वोटिंग मशीनों के खराब होने की बात सामने आई हैं जिसको लेकर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि लोग सरकार के खिलाफ गुस्से में बटन दबा रहे हैं।  

जयंत चौधरी ने मजाकिया अंदाज में लोगों से अपील करते हुए कहा कि बटन जोर से ना दबाएं और गठबंधन के पक्ष में बटन दबाएं। जयंत ने ट्वीट में लिखा- EVM की खराब होने की शिकायतें आ रहीं हैं। लगता है युवा और किसान पूरे गुस्से में बटन दबा रहे हैं!! 

 शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ बूथों से ईवीएम को लेकर कुछ शिकायतें सामने आईं, हम उन मशीनों को बदल रहे हैं और उनके मामले को हल कर रहे हैं। शांतिपूर्ण मतदान जारी है, कहीं भी कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं आई है। सभी तहसीलों में इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है। हमारे जिले में 3 विधानसभा हैं, जहां एक-एक बूथ बनाया गया है।इसके साथ मथुरा में भी ईवीएम में खराबी की शिकायतें आईं और वहां भी प्रशासन मशीनों पर बदलने में लगा हुआ है।

उधर, जयंत चौधरी आज अपनी चुनावी रैली के कारण वोट डालने नहीं जाएंगे। वह मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह आज सहारनपुर में गंगोह विधानसभा सीट के गांव मानपुर (गढ़ी बीरबल), नकुड के गांव बाधी और रामपुर मनिहारान के गांव चंदेना कोली में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

Web Title: up first phase voting jayant Choudhary quipped on complaints of EVM malfunctioning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे