यूपी: नोएडा के सर्राफाबाद में करीब 150 झुगियों में लगी भीषण आग पर काबू, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: January 4, 2019 12:52 IST2019-01-04T12:52:00+5:302019-01-04T12:52:00+5:30

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सर्राफाबाद गांव में बनी झुग्गियों में शुक्रवार को तड़के करीब तीन बजे भयंकर आग लग गई। हादसे में कम से कम 150 झुग्गियां जल गईं।

UP: fire in Around 150 huts Noida Sarfabad control over deadly one person dies | यूपी: नोएडा के सर्राफाबाद में करीब 150 झुगियों में लगी भीषण आग पर काबू, एक व्यक्ति की मौत

फाइल फोटो

शहर के सर्राफाबाद गांव में शुक्रवार को तड़के लगी भीषण आग से करीब 150 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं और एक व्यक्ति झुलस गया। आग पर काबू पाने में 14 दमकल गाड़ियों को तीन घंटे का वक्त लगा।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सर्राफाबाद गांव में बनी झुग्गियों में शुक्रवार को तड़के करीब तीन बजे भयंकर आग लग गई। हादसे में कम से कम 150 झुग्गियां जल गईं।

सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही 14 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने में तीन घंटे का वक्त लगा।

उन्होंने बताया कि घटना में अमजद दफादार नामक व्यक्ति झुलस गया है। उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कुछ अन्य लोग भी जख्मी हुए लेकिन उन्हें मरहम-पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई।

सिंह ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। झुग्गियों में रखे गैस सिलिंडर के फटने से आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया था।
 

Web Title: UP: fire in Around 150 huts Noida Sarfabad control over deadly one person dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे