उप्र : शराब के नशे में पिता ने नवजात की हत्या की

By भाषा | Updated: December 31, 2020 16:26 IST2020-12-31T16:26:49+5:302020-12-31T16:26:49+5:30

UP: father murdered newborn by alcoholism | उप्र : शराब के नशे में पिता ने नवजात की हत्या की

उप्र : शराब के नशे में पिता ने नवजात की हत्या की

मुजफ्फरनगर (उप्र), 31 दिसंबर उत्तर प्रदेश में शामली जिले के एक गांव में दो माह के एक नवजात शिशु पर शराब के नशे में उसके पिता ने कथित तौर पर डंडे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बच्चा अपनी मां रेणु की गोद में था, तभी उसके पिता देवेंदर ने उस पर वार किया।

जिले के थाना भवन पुलिस थाना प्रभारी प्रभाकर कंतुरा ने बताया कि यह घटना कदेरघर गांव में बुधवार शाम हुई।

थाना प्रभारी के मुताबिक घटना के सिलसिले में बच्चे के पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है।

घटना के बारे में रेणु ने एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि शराब की लत के बारे में सवाल करने पर उसके पति ने उसे डंडे से पीटा।

शिकायत के मुताबिक जब आरोपी ने रेणु को पीटना शुरू किया, तब दंपत्ती के दो माह के लड़के को चोट लगी, जो उस वक्त अपनी मां की गोद में था। चोट के चलते बाद में बच्चे की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: father murdered newborn by alcoholism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे