लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण समाप्त होते ही एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। एग्जिट पोल के अनुसार, योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भाजपा उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता बरकरार रखने के लिए तैयार है। अब तक प्रकाशित चार एग्जिट के मुताबिक बीजेपी को 242 सीटें, एसपी-आरएलडी गठबंधन को 141 सीटें मिलने का अनुमान बता रहे हैं। हालांकि ये एग्जिट पोल कितने सही होते हैं ये तो 10 मार्च को ही पता चलेगा।
टाइम नाउ वीटो एक्जिट पोल के मुताबिक
बीजेपी – 225सपा-आरएलडी – 151बीएसपी – 14कांग्रेस – 9अन्य – 4
ETG रिसर्च के मुताबिक
बीजेपी – 230-245सपा+ – 150-165कांग्रेस – 2-6बीएसपी – 5-10
P-मार्क एग्जिट पोल के मुताबिक
बीजेपी+: 240सपा+: 140बीएसपी: 17कांग्रेस: 04
Matrize एग्जिट पोल के अनुसार
बीजेपी – 262-277सपा – 119-134बीएसपी – 7-15कांग्रेस – 3-8
Pollstrat एग्जिट पोल के अनुसार
बीजेपी+ : 211-225सपा+: 116-160बीएसपी: 14-24कांग्रेस: 4-6
403 विधानसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हुए हैं। पहला चरण 10 फरवरी को, दूसरा चरण 14 फरवरी को, तीसरा चरण 20 फरवरी को, चौथा 23 फरवरी को, पांचवां 27 फरवरी को, छठा चरण 3 मार्च को जबकि अंतिम चरण 7 मार्च को होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।