यूपी चुनावः यूपी बॉर्डर से 100 मीटर के दायरे में दिल्ली की शराब की दुकानें 2 दिनों के लिए बंद, 10 फरवरी को पहले चरण के लिए होगा मतदान

By अनिल शर्मा | Published: February 9, 2022 09:22 AM2022-02-09T09:22:48+5:302022-02-09T09:24:43+5:30

आदेश जारी होने के बाद मंगलवार शाम छह बजे दुकानें बंद कर दी गईं। दिल्ली के आबकारी आयुक्त द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि वे 10 फरवरी (गुरुवार) को मतदान के अंत तक और फिर 10 मार्च को मतगणना के दिन बंद रहेंगे।

up elections delhi liquor shops within a radius of 100 meters from the UP border closed for 2 days | यूपी चुनावः यूपी बॉर्डर से 100 मीटर के दायरे में दिल्ली की शराब की दुकानें 2 दिनों के लिए बंद, 10 फरवरी को पहले चरण के लिए होगा मतदान

यूपी चुनावः यूपी बॉर्डर से 100 मीटर के दायरे में दिल्ली की शराब की दुकानें 2 दिनों के लिए बंद, 10 फरवरी को पहले चरण के लिए होगा मतदान

Highlightsपश्चिमी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम समाप्त हो गया यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान किया जाएगा नोएडा और गाजियाबाद के 100 मीटर के भीतर स्थित शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है

नई दिल्लीः यूपी चुनाव के मद्देनजर नोएडा और गाजियाबाद के 100 मीटर के भीतर स्थित शराब की दुकानों को दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश दिल्ली के आबकारी आयुक्त द्वारा जारी किया गया है। गौरतलब है कि यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान किया जाएगा। इस दिन उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से - नोएडा और गाजियाबाद में रहने वाले लोग अपना वोट डालेंगे।

आदेश जारी होने के बाद मंगलवार शाम छह बजे दुकानें बंद कर दी गईं। दिल्ली के आबकारी आयुक्त द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि वे 10 फरवरी (गुरुवार) को मतदान के अंत तक और फिर 10 मार्च को मतगणना के दिन बंद रहेंगे। यह आदेश आबकारी विभाग के उन सभी लाइसेंसधारियों के लिए अनिवार्य होगा जिनके खुदरा विक्रेता या परिसर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में दिल्ली-यूपी सीमा से दिल्ली में 100 मीटर के भीतर स्थित हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम (मतदान से 48 घंटे पहले) समाप्त हो गया।सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दलों ने पिछले कुछ दिनों में मतदाताओं को लुभाने के लिए ठोस प्रयास किए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहले चरण में मतदान के लिए क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित किया। भाजपा नेताओं ने घर-घर जाकर प्रचार भी किया।

Web Title: up elections delhi liquor shops within a radius of 100 meters from the UP border closed for 2 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे