लाइव न्यूज़ :

यूपी चुनाव: जयंत चौधरी ने कहा- गांव में भाजपा के लोग घुस नहीं पा रहे हैं, किसानों की नजर में टेनी सबसे बड़ा गुंडा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 29, 2022 12:56 IST

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि किसान अभी भी धरना देने के लिए मजबूर हो रहे हैं और दोबारा कुछ न कुछ करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। तो ईमानदारी से आपने किसानों के साथ न्याय नहीं किया और मैं उनके साथ छल नहीं करने वाला।

Open in App
ठळक मुद्देचौधरी ने कहा कि सिर्फ चुनाव से पूर्व संध्या पर मीठी-मीठी बातें करके आप इनके वोट छीन नहीं पाओगे। टेनी जी अभी भी मंत्री बने हुए हैं, क्यों बने हुए हैं, क्यों मंत्रीपद से उनको सुशोभित किया जा रहा है।चौधरी ने कहा कि ईमानदारी से आपने किसानों के साथ न्याय नहीं किया और मैं उनके साथ छल नहीं करने वाला।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों से पहले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने एक बार फिर भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि गांव में भाजपा के लोग घुस नहीं पा रहे हैं। उन्होंने अजय मिश्रा टेनी को मंत्री बनाए रखने और किसानों पर लगे मुकदमे वापस न लेने पर भी हमला किया।

एक समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू में भाजपा के साथ आने का न्योता मिलने के सवाल पर चौधरी ने कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए। मुझे कुछ चाहिए होता तो हम लोग पहले ही समझौता कर लेते। हम आज क्यों नहीं कर रहे हैं समझौता? हमने जिस मुद्दे के लिए लड़ाई लड़ी उस पर अडिग हैं। हमारे लोग नहीं चाहते हैं समझौता। 

उन्होंने आगे कहा कि गांव में भाजपा के लोग घुस नहीं पा रहे हैं। इतना बड़ा आक्रोश है, नाराजगी है लोगों की। पांच साल आपको जनता ने इतना बड़ा आशीर्वाद दिया, आपने क्या किया? सिर्फ चुनाव से पूर्व संध्या पर मीठी-मीठी बातें करके आप इनके वोट छीन नहीं पाओगे। 

इस दौरान उन्होंने चार किसानों और एक पत्रकार की अपनी गाड़ी से कुचलकर मारने के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में रखने पर भी सवाल उठाया।

चौधरी ने कहा कि हमारे एजेंडे पर आइए आप...लखीमपुर की घटना हुई, टेनी जी अभी भी मंत्री बने हुए हैं, क्यों बने हुए हैं, क्यों मंत्रीपद से उनको सुशोभित किया जा रहा है। उससे क्या संदेश जा रहा है। आप कह रहे हो कि गुंडाराज-गुंडाराज...ये लोग कौन हैं, किसान की नजर में ये सबसे बड़े गुंडे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि किसानों के खिलाफ मुकदमे अभी भी चल रहे हैं, आपने वापस नहीं लिए। आपको एमएसपी का हल निकालना था, कोई कमेटी ही नहीं बनी, कोई बैठक ही नहीं हुई। किसान अभी भी धरना देने के लिए मजबूर हो रहे हैं और दोबारा कुछ न कुछ करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। तो ईमानदारी से आपने किसानों के साथ न्याय नहीं किया और मैं उनके साथ छल नहीं करने वाला।

बता दें कि, हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जाट नेताओं के साथ बैठक के बाद भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को भाजपा गठबंधन में आने का प्रस्ताव दिया था और कहा था कि भाजपा के दरवाजे उनके लिए खुले हैं।

हालांकि, इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए चौधरी ने कहा था कि न्योता मुझे नहीं, उन 700 से अधिक किसान परिवारों को दो जिनके घर आपने उजाड़ दिए!!

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावजयंत चौधरीराष्ट्रीय लोक दलBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित