लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रूझानों में जहां भाजपा को बहुमत मिल गया है तो वहीं रामपुर की अपनी पारंपरिक और हाई प्रोफाइल सीट से सपा नेता मोहम्मद आजम खान 15000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रामपुर से सपा नेता आजम खान को 16840 वोट मिले हैं जो कि 86.31 फीसदी है। वहीं, उनके प्रतिद्वंदी और भाजपा नेता आकाश सक्सेना को 1688 वोट मिले हैं। कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान को 666 वोट मिले हैं।
शुरूआत में पोस्टल बैलट के बाद अब ईवीएम की गिनती जारी है। करीब 3 घंटे से अधिक की मतगणना हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों की 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से 10 मार्च तक मतदान हुआ। यूपी में बहुमत के लिए 202 चाहिए।
साल 2017 में भाजपा अपने दम पर 312 सीटें जीती थीं जबकि एनडीए का आंकड़ा 325 था। सपा ने 47, बसपा ने 19 और कांग्रेस ने सात सीटें जीती थीं।