यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत को अमित शाह ने बताया योगी आदित्यनाथ के भय और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की जीत, जनता का किया हृदय से आभार
By मनाली रस्तोगी | Published: March 10, 2022 06:45 PM2022-03-10T18:45:39+5:302022-03-10T19:35:13+5:30
उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत को अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ के भय और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की जीत बताया। साथ ही, उन्होंने जनता का दिल से आभार भी व्यक्त किया।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदों के अनुसार रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनना तकरीबन तय माना जा रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों के लिए सामने आ रहे रुझानों और नतीजों के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा 250 सीट पर आगे है, जबकि 2017 में पार्टी के खाते में 312 सीटें आई थीं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर बयान सामने आया है।
उत्तरप्रदेश में भाजपा की भव्य जीत प्रदेश के गाँव, गरीब और किसानों की @narendramodi जी के गरीब कल्याण में अडिग विश्वास की जीत है।
— Amit Shah (@AmitShah) March 10, 2022
जनता ने @myogiadityanath जी के भय और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन पर अपनी मुहर लगाई है।
इस प्रचंड जीत के लिए यूपी की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
भाजपा को पुनः सेवा का मौका देने के लिए उत्तराखंड की जनता का आभार।
— Amit Shah (@AmitShah) March 10, 2022
देवभूमि ने पीएम @narendramodi जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के विकास कार्यों और लोक-कल्याणकारी नीतियों पर अपना अटूट विश्वास जताया है।
श्री @pushkardhami, श्री @madankaushikbjp व @BJP4UK के कार्यकर्ताओं को बधाई।
ऐसे में शाह का कहना है कि भ्रष्टाचार और भय से मुक्त यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सुशासन पर लोगों ने अपनी स्वीकृति की मुहर लगा दी है। यही नहीं, अमित शाह खुद भी अन्य राज्यों में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर लगातार ट्वीट करते हुए नजर आए। इसी क्रम में उन्होंने उत्तराखंड की जनता का भी आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट में लिखा, "भाजपा को पुनः सेवा का मौका देने के लिए उत्तराखंड की जनता का आभार। देवभूमि ने पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के विकास कार्यों और लोक-कल्याणकारी नीतियों पर अपना अटूट विश्वास जताया है। पुष्कर धामी जी, मदन कौशिक जी और भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई।"
Thank you, Manipur.
— Amit Shah (@AmitShah) March 10, 2022
PM @narendramodi Ji’s resolve for a prosperous North-East has earned him a special place in the hearts of the people of our NE region, this victory is a testament to the same.
Congratulations to CM @NBirenSingh Ji, @AShardaDevi Ji and our karyakartas.
Grateful to the people of Goa for reposing their faith in the BJP.
— Amit Shah (@AmitShah) March 10, 2022
BJP under the leadership of PM @narendramodi Ji will leave no stone unturned in fulfilling the aspirations of our sisters & brothers of Goa.
Congratulations to @DrPramodPSawant, @ShetSadanand & our karyakartas.
वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में अमित शाह ने मणिपुर की जनता को भी धन्यवाद कहा और अपने ट्वीट में लिखा, "धन्यवाद मणिपुर। समृद्ध उत्तर-पूर्व के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी के संकल्प ने उन्हें हमारे पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान दिलाया है, यह जीत उसी का एक वसीयतनामा है। सीएम एन बीरेन सिंह जी, ए शारदा देवी जी और हमारे कार्यकर्ताओं को बधाई।" बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने चारों राज्यों को लेकर ट्वीट किए हैं। ऐसे में उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "गोवा के लोगों का भाजपा में विश्वास जताने के लिए मैं उनका आभारी हूं।"
भाजपा सरकार की उपलब्धियों और पार्टी के विचारों को घर-घर तक पहुँचाने वाले हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं, प्रदेश अध्यक्ष श्री @swatantrabjp और पूरी @BJP4UP इकाई को इस भव्य जीत की बधाई देता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) March 10, 2022
भाजपा उत्तर प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं व आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
2014, 2017, 2019 और आज 2022 में निरंतर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में अपना अटूट विश्वास प्रकट करने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता को नमन करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) March 10, 2022
हालांकि, राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश को लेकर ज्यादा खुश नजर आए। ऐसे में उन्होंने यूपी को लेकर सिलसिलेवार दो ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "2014, 2017, 2019 और आज 2022 में निरंतर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अपना अटूट विश्वास प्रकट करने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता को नमन करता हूं।" इसके साथ उन्होंने लिखा, "भाजपा सरकार की उपलब्धियों और पार्टी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने वाले हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं, प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी और पूरी भाजपा इकाई को इस भव्य जीत की बधाई देता हूं।"