यूपी चुनाव: एक भाजपा और छह बसपा विधायक सपा में शामिल, अखिलेश ने योगी और मायावती को दिया झटका

By विशाल कुमार | Updated: October 30, 2021 14:35 IST2021-10-30T13:22:44+5:302021-10-30T14:35:36+5:30

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक राकेश राठौर जी के आने के बाद हो सकता है मुख्यमंत्री जी अपना नारा बदल दें. "मेरा परिवार, भाजपा परिवार" से "मेरा परिवार, भागता परिवार" कर दें.

up election bjp bsp mlas sp akhilesh yadav | यूपी चुनाव: एक भाजपा और छह बसपा विधायक सपा में शामिल, अखिलेश ने योगी और मायावती को दिया झटका

भाजपा और बसपा विधायकों को सपा में शामिल कराते अखिलेश यादव.

Highlightsअखिलेश का योगी पर तंज, "मेरा परिवार, भाजपा परिवार" से "मेरा परिवार, भागता परिवार" कर दें.अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय में हमारी सरकार बनने जा रही है.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भाजपा के साथ बसपा को जोरदार झटका देते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के एक और बसपा के छह बागी विधायकों को आज अपनी पार्टी में शामिल करा लिया.

सपा में शामिल होने वाले भाजपा विधायक सीतापुर सदर सीट से विधायक राकेश राठौर हैं. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक राकेश राठौर जी के आने के बाद हो सकता है मुख्यमंत्री जी अपना नारा बदल दें. "मेरा परिवार, भाजपा परिवार" से "मेरा परिवार, भागता परिवार" कर दें.

बता दें कि, राठौर ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के दिग्गज नेता और चार बार से विधायक राधेश्याम जायसवाल को हरा दिया था.

बसपा के छह बागी विधायक असलम राइनी (श्रावस्ती), असलम अली चौधरी (हापुड़), मुजतबा सिद्दीकी (प्रयागराज), हाकिम लाल बिंद (प्रयागराज), हरगोविंद भार्गव (सीतापुर), सुषमा पटेल (जौनपुर) हैं.

बसपा के बागी विधायकों ने पिछले साल राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग के बाद अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. बसपा के बागी विधायक इस साल जून में भी अखिलेश यादव से मिले थे.

इस मौके पर अखिलेश यादव ने एक बार फिर से दोहराया कि आने वाले समय में हमारी सरकार बनने जा रही है. सभी माननीय विधायकों का समाजवादी पार्टी में बहुत-बहुत स्वागत एवं धन्यवाद.

उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 2017 में अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र बनाया और सरकार बनने के बाद उसे कूड़ेदान में फेंक दिया.

Web Title: up election bjp bsp mlas sp akhilesh yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे