यूपी चुनाव: अटल के गांव में अखिलेश बनवाएंगे मेडिकल यूनिवर्सिटी, बाह को जिला बनाने का भी वादा किया

By विशाल कुमार | Published: February 6, 2022 02:01 PM2022-02-06T14:01:04+5:302022-02-06T14:03:23+5:30

रविवार को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने आगरा की बाह तहसील में सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बटेश्वर पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी का गांव है। भाजपा ने बटेश्वर और बाह के लिए कोई काम नहीं किया। 

up election agra atal bihari vajpayee akhilesh yadav | यूपी चुनाव: अटल के गांव में अखिलेश बनवाएंगे मेडिकल यूनिवर्सिटी, बाह को जिला बनाने का भी वादा किया

यूपी चुनाव: अटल के गांव में अखिलेश बनवाएंगे मेडिकल यूनिवर्सिटी, बाह को जिला बनाने का भी वादा किया

Highlightsअखिलेश ने बाह तहसील में सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।यादव ने उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने पर बाह को जिला बनाने का भी ऐलान किया।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने रविवार को आगरा जिले के बाह विधानसभा क्षेत्र के उनके पैतृक गांव बटेश्वर में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने का वादा किया।

रविवार को उन्होंने आगरा की बाह तहसील में सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बटेश्वर पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी का गांव है। भाजपा ने बटेश्वर और बाह के लिए कोई काम नहीं किया। 

उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के नाम से मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की। वो यूनिवर्सिटी आज तक बन नहीं पाई। किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में यूनिवर्सिटी चल रही है। ऐसे में सपा की सरकार बनने पर बटेश्वर में अटलजी के पैतृक गांव में उस यूनिवर्सिटी को लाएंगे, जिससे यहां के लोगों को बेहतर इलाज मिल सके।

यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने पर बाह को जिला बनाने का भी ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने बटेश्वर मेला का अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने और इलाके के घाटों और मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने का भी वादा किया।

इस दौरान उन्होंने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया और वहां दो मिनट का मौन रखा गया। उन्होंने कहा कि जब सपा सरकार बनेगी तो उत्तर प्रदेश में उनके सम्मान व याद में संग्रहालय बनाने का काम किया जाएगा।

Web Title: up election agra atal bihari vajpayee akhilesh yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे