यूपी चुनाव: अरविंद केजरीवाल बोले- मुकाबला कड़ा, शायद भाजपा को बाहर रखने के लिए हमारी जरूरत पड़े

By विशाल कुमार | Published: February 24, 2022 09:10 AM2022-02-24T09:10:02+5:302022-02-24T09:14:44+5:30

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सर्वे दिखा रहे हैं कि मुकाबला कड़ा है और शायद स्पष्ट जनादेश न मिले। शायद भाजपा को बाहर रखने के लिए हमारी जरूरत पड़े। जितनी भी हमारी सीट आएगी और अगर हम सरकार में जाते हैं तब मैं वादा करता हूं कि सभी वादे पूरे करूंगा।

up election aap arvind kejriwal samajwadi party bjp | यूपी चुनाव: अरविंद केजरीवाल बोले- मुकाबला कड़ा, शायद भाजपा को बाहर रखने के लिए हमारी जरूरत पड़े

यूपी चुनाव: अरविंद केजरीवाल बोले- मुकाबला कड़ा, शायद भाजपा को बाहर रखने के लिए हमारी जरूरत पड़े

Highlightsकेजरीवाल ने कहा कि अगर हम सरकार में जाते हैं तब मैं वादा करता हूं कि सभी वादे पूरे करूंगा।आप और सपा के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर बातचीत सफल नहीं हो सकी थीआप ने दिसंबर में सभी 403 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया था।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपना खाता खोलने के लिए लड़ रही आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने चार चरण का मतदान हो जाने के बाद कहा है कि प्रदेश में भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए हमारी जरूरत पड़ सकती है।

एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अब कई लोगों ने मुझे बताया कि आप बड़े-बड़े वादे तो कर रहे हैं लेकिन क्या आप उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाब होंगे?

खुद इसका जवाब देते हुए उन्होंने आगे कहा कि सर्वे दिखा रहे हैं कि मुकाबला कड़ा है और शायद स्पष्ट जनादेश न मिले। शायद भाजपा को बाहर रखने के लिए हमारी जरूरत पड़े। जितनी भी हमारी सीट आएगी और अगर हम सरकार में जाते हैं तब मैं वादा करता हूं कि सभी वादे पूरे करूंगा।

बता दें कि, आप और समाजवादी पार्टी के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर बातचीत सफल नहीं हो सकी थी जिसके बाद आप ने दिसंबर में सभी 403 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया था।

सूत्रों की मानें तो यह बातचीत सीट की साझेदारी से भी पहले खत्म हो गई थी क्योंकि सपा बहुत अधिक समय ले रही थी और एक समय बाद कुछ खास रूचि नहीं दिखा रही थी।

Web Title: up election aap arvind kejriwal samajwadi party bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे